Hindi News

indianarrative

Rashifal:मेष-कर्क राशि के जातकों को लाभ के योग, इस राशि वाले रहे सतर्क

Today Horoscope 5 September 2022

Today Rashifal: हिंदी पंचांग (Panchang) के मुताबिक आज भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की नवमी है। आज सूर्योदय 6 बजकर 1 मिनट पर हुआ है। वहीं, सूर्यास्त संध्याकाल 6 बजकर 38 मिनट पर होगा। आज का दिन कई राशियों (Astrological sign) के लिए शुभ रहने वाला है। वहीं, कई जातकों के लिए दिन कष्टमय रहने वाला है। तो आइये आपको बताते हैं राशि के अनुसार आज का दिन आपका कैसा रहने वाला है।

मेष राशि-जोखिम से उबर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति पहले से अच्‍छी चल रही है। घरेलू सुख बढ़ चढ़कर है। घर में सम्मिलित होकर आप काम को कर रहे हैं। यात्रा में लाभ होगा। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

वृषभ राशि-किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-संतान अच्‍छा, व्‍यापार भी सही चल रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मिथुन राशि-जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर होगा। व्‍यापारिक लाभ होगा। प्रेम, संतान, व्‍यापार बहुत अच्‍छा होगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कर्क राशि-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार भी सही चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखना और बजरंग बली की अराधना करना शुभ होगा।

ये भी पढ़े: Pitru Paksha 2022:पितृपक्ष में गलती से भी नहीं करने चाहिए ये पांच काम

सिंह राशि-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। शुभ होगा। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य आपका बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या राशि-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी सम्‍भव है। भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि संभव है लेकिन कलह भी हो सकती है। घरेलू सुख बाधित हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, संतान मध्‍यम है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला राशि-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। व्‍यापारिक लाभ होगा। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा। प्रेम और संतान की स्थिति भी ठीक है। व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक राशि-कुटुम्‍बीजनों में वृद्ध‍ि होगी। धन का आवक बढ़ेगा लेकिन निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य आपका पहले से बेहतर, प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार बहूत अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु राशि-सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार होगा। आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। समाज में सराहे जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बढ़िया, प्रेम-संतान बहुत अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर राशि-खर्च की अधिकता मन को सताएगी। अज्ञात भय सताएगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार मध्‍यम रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

कुंभ राशि-आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान, व्‍यापार अति उत्‍तम है। हरी वस्‍तु पास रखे।

मीन राशि-शासन-सत्‍ता पक्ष का सहयोग मिलेगा। उच्‍चाधिकारी प्रसन्‍न होंगे। व्‍यापारिक समस्‍या हल होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान, व्‍यापार अति उत्‍तम है। पीली वस्‍तु पास रखें।