Hindi News

indianarrative

Rats Hacks:घर से तुरंत दुम दबाकर भागेंगे चूहे,सिर्फ एक बार आजमाकर देखें ये ट्रिक्स

Home remedies to get rid of rats

Rats Control Tips: घर में बिन बुलाए मेहमान शायद ही किसी को पसंद होते हैं, मगर घरों में कई मेहमान ऐसे भी होते हैं जिनसे छुटकारा पाने के लिए कितनी मशक्क्त करनी पड़ती है। दरअसल, घरों में चूहों का बढ़ता आतंक कई मुश्किलें पैदा कर सकता है, यह न केवल देखने में खतरानक लगते हैं बल्कि इनका सबसे बड़ा नुकसान यह भी होता है कि ये घरों में अपने साथ बड़ी खतरनाक बीमारियां भी लेकर आते हैं, यही नहीं जब घर में एक दो मोटे-मोटे से चूहें आ जाये तो घर के अंदर का कोई भी सामान सुरक्षित नही रहता है ये बिजली के तार, कॉपी और जरूरी किताबे, कपड़े और खाने पीने की तमाम चीजें खराब कर विनाशकारी साबित हो सकते हैं। यदि आपके घर में भी चूहों का प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ गया है और आप चूहों से छुटकारा पाना चाहते हैं और इनसे निजात पाने के लिए तरह-तरह के उपाय खोज रहे हैं तो आज हम आपके साथ साझा करने वाले हैं कुछ ऐसे उपाय जिनकी मदद से आप जल्द ही चूहों के बढ़ते आतंक से छुटकारा पा सकते हैं।

घर-किचन दोनों को साफ रखें

चूहें सबसे पहले खाने की तलाश में घर में दस्तक देते हैं। आमतौर पर किचन और घर के डाइनिंग एरियाज में जूठा भोजन पड़ा रह जाता है, जो इन चूहों को आकर्षित करता है। इन रोडेंट्स को रोकने के लिए आपको हर हाल में सफाई रखनी होगी।

हमेशा डस्टबिन को बंद करके रखें

अक्सर किचन और कोनों में हम कूड़ेदान रखते हैं, लेकिन अगर इसे अच्छी तरह बंद करके नहीं करेंगे तो इसमें चूहे आने लगेंगे। इसलिए डस्टबिन वही खरीदें जिसके ढक्कन अच्छी तरह बंद हो जाते हैं।

होल्स को बंद रखें

चूहे हमेशा घरों के कोनों में होल्स बना लेते हैं जिसमें वो छिपकर रहते है वही अपना घर बना लेते हैं। सबसे पहले इन होल्स की तलाश करें और फिर सीमेंट की मदद से इन्हें अच्छी तरह बंद कर दें।

ये भी पढ़े: New York में चूहों के आतंक से निजात पाने के लिए निकाली नौकरी,सैलरी उड़ा देगी होश

चूहों से छुटकारा पाने के घरेलु उपाय…

-चूहे को पुदीने की महक बिलकुल पसंद नहीं होती है। आप पुदीने की पत्तियों को घर में व बिल के पास रख सकते हैं। ऐसे में चूहें फिर से घर में एंट्री नहीं ले पाएंगे।

-फिटकरी से चूहे छत्तीस का आंकड़ा रखते हैं। फिटकरी के पाउडर का घोल बनाकर चूहों के बिल के पास छिड़काव किया जा सकता है।

-चूहों पर लगाम लगाने के लिए पिपरमिंट ऑयल आपके काफी काम आ सकता है। । घर मे कॉर्नर और चूहों के आने वाले रास्तों में पिपरमिंट ऑयल (Peppermint oil) छिड़क देंगे तो चूहों से छुटकारा मिल जाएगा।

-चूहों को घर से रफा-दफा करने के लिए तेज पत्ता का भी चुटकियों में अपना काम दिखाता है। घर के कोनों में तेजपत्ता रखने से चूहे इसकी खुशबू दुखी होकर खुद भाग जायेंगे।

-चूहों को भगाने के लिए कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं। कपूर की गंध से चूहों को सांस लेने में दिक्कत होती है। ऐसे में कपूर को घर के कोने में रखने से वह इसकी खुशबु से तुरंत भाग जायेंगे।

-चूहों को घर से भगाने के लिए काली मिर्च भी एक कारगर उपाय है। घर के उन कोनों में काली मिर्च के दाने रख दें जहां चूहे रहते हैं। इसके बाद से आपको घर में चूहें दोबारा नजर नहीं आएंगे।