Hindi News

indianarrative

Rats Hacks: चूहों के आतंक ने कर दिया नाक में दम! दवा डालने की बजाए इन चीजों का करें यूज

Mice Control Remedies

Rats Hacks: घर में बिन बुलाए मेहमान शायद ही किसी को पसंद होते हैं, मगर घरों में कई मेहमान ऐसे भी होते हैं जिनसे छुटकारा पाने के लिए कितनी मशक्क्त करनी पड़ती है। दरअसल, घरों में चूहों का बढ़ता आतंक कई मुश्किलें पैदा कर सकता है, यह न केवल देखने में खतरानक लगते हैं बल्कि इनका सबसे बड़ा नुकसान यह भी होता है कि ये घरों में अपने साथ बड़ी खतरनाक बीमारियां भी लेकर आते हैं, यही नहीं जब घर में एक दो मोटे-मोटे से चूहें आ जाये तो घर के अंदर का कोई भी सामान सुरक्षित नही रहता है ये बिजली के तार, कॉपी और जरूरी किताबे, कपड़े और खाने पीने की तमाम चीजें खराब कर विनाशकारी साबित हो सकते हैं। यदि आपके घर में भी चूहों का प्रकोप काफी ज्यादा बढ़ गया है और आप चूहों से छुटकारा पाना चाहते हैं और इनसे निजात पाने के लिए तरह-तरह के उपाय खोज रहे हैं तो आज हम आपके साथ साझा करने वाले हैं कुछ ऐसे उपाय जिनकी मदद से आप जल्द ही चूहों के बढ़ते आतंक से छुटकारा पा सकते हैं।

पिपरमेंट ऑयल: चूहों को पिपरमेंट की स्मेल से सख्त नफरत है। ऐसे में आप चूहों से छुटकारा पाने के लिए पिपरमेंट ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप पिपरमेंट ऑयल को घर में जगह-जगह स्प्रे कर दें। इससे चूहे एक दिन में ही घर से गायब हो जायेंगे।

फिटकरी: इसके अलावा चूहे को फिटकरी की स्मेल भी पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में चूहों को घर से भगाने के लिए आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप फिटकरी का पाउडर बना कर इसको घर में उन जगहों पर छिड़क दें जहां चूहों का ठिकाना हो।

लाल मिर्च: रेड चिली पाउडर का इस्तेमाल भी आप चूहों से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आप लाल मिर्च पाउडर को या फिर इसका घोल बनाकर घर में उन जगहों पर छिड़क सकते हैं, जहां चूहों ने अपना कब्ज़ा किया हो।

ये भी पढ़े: Rats Hacks:बिना मारे ऐसे पाएं चूहे के आतंक से छुटकारा,फॉलो करे ये आसान स्टेप्स

कपूर: पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर आपको चूहों से निजात दिलवा सकता है। इसके लिए स्टोर रूम, किचन और उन जगहों पर कपूर के टुकड़े रख दें। जहां चूहे ज्यादा नजर आते हों। कपूर की महक चूहों को बिल्कुल भी रास नहीं आती है क्योंकि इससे उनका दम घुटने लगता है। कपूर की सुगंध से चूहें फौरन दम उठाकर भाग जाते हैं।

तंबाकू : सेहत के लिए तंबाकू हानिकारक होती है लेकिन चूहों को घर से नौ दो ग्यारह करने में ये आपकी काफी मदद कर सकती है। इसके लिए आप बेसन या फिर आटे में थोड़ा सा घी मिक्स करके इसकी गोलियां बना लें। फिर इनको आप चूहों के ठिकानों के पास रख दें। ऐसा करने से घर से चूहें तुरंन्त भाग लेंगे।