Hindi News

indianarrative

50MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च Realme Narzo 50- देखें कितनी है कीमत

50MP कैमरे के साथ भारत में लॉन्च Realme Narzo 50

हम जब भी फोन लेने जाते हैं तो सबसे पहले में उसके फीचर्स के बारे में देखते हैं कि अन्य स्मार्टफोन्स के मुकाबले उसमें कितने अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इसके बाद इन दिनों कैमरे की अपनी अलग ही खासियत है और कंपनियां अपने फोन्स में हाई मेगापिक्सल वाले कैमरे का सेटअप देकर ग्राहकों को अपनी ओर खिंचने का प्रयास करती हैं। ऐसे में बैक कैमरे के साथ ही सेल्फी के लिए यानी फ्रंट कैमरे की अच्छी क्वालिटी होनी जरूरी हो जाती है। अब अंतक में बजट आता है जिसके अनुसार हम अपनी पसंद के स्मार्टफोन का चयन करते हैं। ऐसे में अगर आप ये तीनों चीजें देख रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हैं।

रियलमी नारजो 50 (Realme Narzo 50) स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। जिसमें कंपनी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी दिया है। रियलमी नराजो 50 सीरीज का यह तीसरा स्मार्टफोन है। इसमें मीडियाटेक हीलियो जी 96 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस मोबाइल फोन की शुरुआती कीमत 12999 रुपये है। स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो इसमें 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज हैय़

रियलमी नारजो 50 में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है, जो एक पंच होल के साथ आती है, जिसमें सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। साथ ही इसमें अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं। इसमें सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत की बात करें तो रियली नारजो 50 की शुरुआती प्राइज 12999 रुपए हैं, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरज के साथ आता है, जिसकी कीमत 15999 रुपए है। फोन में स्पीड ब्लू और स्पीड ब्लैक कलर का ऑप्शन मिलेगा। बिक्री के लिए ये स्मार्टफोन एमेजॉन इंडिया और रियलमी इंडिया वेबसाइट पर 3 मार्च को उपलब्ध होगी।