भारतीय टेक मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। कंपनियां हर दिन नए-नए फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती हैं। अब रेडम ने अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो आपके बजट का हो सकता है। इस फोन की कीमत काफी कम है और साथ ही कई सारे अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी ने भारतीय में मार्केट में रेडमी 10 लॉन्च किया है। रेडमी के एमआईयूआई 13 यूजर इंटरफेस के साथ आने वाला यह रेडमी 10 सीरीज का पहला स्मार्टफोन है।
इस फोन की शुरुआती कीमत सिर्फ 10999 रुपये रखी है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 680 चिपसेट और 50 मेगापिक्सल (50MP camera Phone) का प्राइमरी कैमरा के साथ आया है। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह 6000 एमएएच की बैटरी बैकअप देगा, जो सिंगल चार्ज में करीब 24 घंटे तक का स्टैंडबाय बैकअप दे सकता है। कंपनी का दावा है कि य ह 10 घंटे का बिना रुके बैकअप दे सकता है। इसे एमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट, मी होम और मी स्टूडियो से खरीदा जा सकता है।
इस स्मार्टफोन की पहली सेल 24 मार्च से शुरू होगी। 10999 रुपये वाले स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। साथ ही 12999 रुपये में 6 जीबी +128 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट मिलता है। एचडीएफबी बैंक के क्रेडिट कार्ड और ईएमआई से 1000 रुपये का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है। ये चीन कलर वेरिएंट में लॉन्च हुआ है, जो कैरिबियन ग्रीन, पेसेफिक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक है।
कैमरे की बात करें तो, इसके बैक पान में डुअल कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेकेंडरी कैमार 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। वहीं, सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। जो 18W के फास्ट चार्जर के साथ आता है।