Hindi News

indianarrative

सिर्फ 7,499 रुपए में लॉन्च हुआ यह धांसू फोन- 50 मेगापिक्सल के साथ बैटरी भी मिलेगी दमदार

सिर्फ 7,499 रुपए में लॉन्च हुआ यह धांसू फोन

भारतीय बाजारों में एक से बढ़ कर एक टेक कंपनियां हैं जिसने बीच लगातार कंपटीशन जारी है। घरेलू बाजार में रियलमी का भी अच्छा खासा डिमांड है, कंपनी ने एक से बढ़कर एक किफायती स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है। अब रियलमी ने दो और स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा है जिसमें से एक की कीमत सिर्फ 7,499रुपए रखी है। इतने कम कीमत ने कंपनी ने एक से बढ़कर एक फीचर्स भी दिए हैं।

Realme ने नजरो 50A और दूसरा Realme Narzo 50i लॉन्च किया है। इन दोनों स्मार्टफोन में कई सारे धमाकेदार फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही यह फोन काफी सस्ता भी है। Realme Narzo 50A की बात करें तो इसमें 6.5इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 400निट्स तक की ब्राइटनेस देती है। इस फोन में मीडियाटेक हेलियो जी85प्रोसेसर दिया गया है, जो एआरएम माली जी53जीपीयू के साथ आता है। फोन के बैटरी की बात करें तो, इसमें 6000mAh का शानदार बैटरी दिया गया है।

फोन में 4जीबी रैम और 6जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50मेगापिक्सल का एआई कैमरा है, फ्रंट कैमरा 8मेगापिक्सल का है। अब इसके कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1199रुपए है।

Realme Narzo 50i के फीचर्स की बात करें तो इसमें दो वरिएंट दिया गया है। पहला 2जीबी रैम वाला और दूसरा 4जीबी रैम वाला, दोनों में 5000mAh की शानदार बैटरी दी गई है। इसके शुरुआती कीमत की बात करें तो इसकी सिर्फ 7499रुपए में कीमत रखी गई है।

कंपनी इन फोन्स के साथ-साथ एक रियलमी बैंड और एक स्मार्ट टीवी भी लॉन्च किया है। बैंड की कीमत 2999 रुपए रखी गई है, जिसकी सेल 27 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगी। ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 12 दिनों तक बैटरी बैकअप देगा। वहीं, इसके टीवी की बाद करें तो रियलमी ने स्मार्ट टीवी नियो लॉन्च किया है, जो 32 इंच की है। कंपनी ने इसकी कीमत 14999 रुपये रखी है।