Hindi News

indianarrative

Sony लाया 1 इंच का कैमरा सेंसर वाला Smartphone, देखिए कितनी करनी पड़ेगी जेब ढीली

Sony लाया 1 इंच का कैमरा सेंसर वाला Smartphone

इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों के बीच जबरदस्त प्रतिश्पर्धा है, कंपनियां एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती हैं। इस बीच बहुत ही कम कंपनियों पर लोगों का भरोसा होता है जिसमें से एक है भरसोमंद कंपनी सोनी। सोनी ने ग्राहकों के लिए अपना एक जबरदस्त स्मार्टफोन पेश किया है जिसका कैमरा 1 इंच सेंसर का है। वैसे भी सोनी का कैमरा बेस्ट क्वालिटी का माना जाता है।

यह भी पढ़ें- Oppo ने लॉन्च किया सस्ता 5G स्मार्टफोन- 5,000mAh बैटरी वाले इस फोन की सिर्फ इतनी है कीमत

इस दौर की बात करें तो लोग स्मार्टफोन में कई सारे फीचर्स देखते हैं लेकिन सबसे पहले लोग फोन के कैमरे पर नजर डालते हैं, क्योंकि आज के समय में फोटोग्राफी काफी मायने रखती है। ऐसे लोगों के लिए ही सोनी ने ये नया स्मार्टफोन पेश किया है। सोनी के नए फ्लैगशिप फोन में फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 1 इंच का Exmor RS सेंसर दिया गया है। सोनी ने इसी तरह की तकनीक मिररलेस अल्फा कैमरा में दी है, जो एक मिररलेस डीएसएलआर कैमरा है।

Sony Xperia Pro-I के बारे में कंपनी का कहना है कि, यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जो 1.0 टाइप सेंसर फेस डिटेक्शन के साथ आता है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि, यह कैमरा लो लाइट में शानदार पिक्चर क्लिक कर सकता है। यह 1 इंच का सेंसर RX100VII कैमरे से प्रेरित है। इसमें शानदार पिक्चर क्वालिटी मिलेगी।

सोनी एक्सपीरिया के इस दमदार फोन में 6.5-इंच 4K HDR OLED डिस्प्ले के साथ इसमें रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है इसमें, अधिकतम 12 जीबी रैम ऑप्शन होगा।

यह भी पढ़ें- Redmi Note 11 Pro के तहत लॉन्च होंगे इतने फोन- यहां जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक

फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 12-मेगापिक्सल का 1-इंच टाइप Exmor RS सेंसर है। साथ ही f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल 1/2.9-इंच Exmor RS सेंसर, जो एक सेकेंडरी लेंस है। तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा दिया गया है। यह फोन फोटोग्राफी के साथ-साथ वीडियोग्राफी के लिए भी बेहद शानदार है।