Hindi News

indianarrative

Redmi एक नहीं बल्कि Note 11 Pro के तहत लॉन्च करेगा इतना Smartphone- देखें फीचर्स और कीमत

Redmi Note 11 Pro के तहत लॉन्च होंगे इतने फोन

रे़डमी का विश्व भर के मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन उपलब्ध है, आने वाले दिनों कंपनी रेडमी नोट 11सीरीज के तहत कई फोन से पर्दा उठाने वाली है। कंपनी 28अक्टूबर को एक कार्यक्रम के दौरान इन फोन्स को लॉन्च करेगी, इसके साथ ही रेडमी वॉच 2भी लॉन्च करेगी जिसमें इस बार बड़ी स्क्रीन मिलेगा। रेडमी नोट 11सीरीज के पोस्टर से इस सीरीज के डिजाइन का खुलासा हुआ है।

यह भी पढ़ें- JioPhone Next दुनिया का पहला स्मार्टफोन जो 'Pragati OS' पर काम करेगा

रेडमी नोट 11सीरीज के तहत कई फोन लॉन्च हो सकते हैं। साथ ही रेडमी नोट 11प्रो मॉडल की जानकारी खुद रेडमी के जनरल मैनेजर Lu Weibing ने दी है।  Lu Weibing ने चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर रेडमी वॉच 2और रेमडी नोट 11प्रो के 8जीबी रैम व 128जीबी स्टोरेज वेरियंट को रिपोस्ट किया है। इसके साथ ही 10प्रो प्लस वेरिएंट के पोस्टर को भी रीपोस्ट किया है। यानी की 11सीरीज के तहत रेडमी नोट 10प्रे और 10प्रो प्लस लॉन्च किया जाएगा। ये स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स से लैस होंगे, इसके साथ ही इसमें 120W का फास्ट चार्जर मिलेगा।

रेडमी के इस फोन में 6.5इंच का फुलएचडी प्लस आईपीएस एलसीडी पैनल दिया जा सकता है। इसमें भी आईआर ब्लास्टर फीचर मिलेगा, रेडमी नोट 11सीरीज के इस प्रो वेरियंट के कैमरे को लेकर कहा जा रहा है कि, इसमें 108MP का कैमरा मिलेगा, जिसमें इसमें 8मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। साथ ही इसमें 2मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलेगा।

यह भी पढ़ें- जल्द आपकी जेब में होगा दुनिया का सबसे सस्ता Smartphone

रेडमी नोट 11 प्रो प्लस के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का एमोले डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं इसकी बैटरी को लेकर कहा जा रहा है कि, ये 5000 mAh की होगी। कीमत की बात करें तो रेडमी नोट 11 की शुरुआती कीमत 14,000 रुपए हो सकती है, इसके अलावा प्रो की 18,700 से लेकर 25,700 रुपए तक जा सकती है।