Reliance Jio कंपनी ने Google के साथ मिलकर एक बजट 4G स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसका नाम JioPhone Next है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में 44वें रिलायंस एजीएम के दौरान इस डिवाइस को पेश किया गया था। लॉन्च के दौरान कंपनी का दावा था कि यह भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड के एक खास वर्जन पर काम करेगा। इस फोन के लॉन्चिंग डेट को लेकर खुलासा हुआ है।
यह भी पढ़ें- iPhone 13 के बाद अब Apple लॉन्च करने जा रहा है अपना यह सीरीज- देखिए कीमत और खासियत
फोन के लॉन्च को लेकर समय-समय पर खबरें सामने आती रही हैं लेकिन, अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टी नहीं की गई है। पहले इस फोन को लेकर खबर थी कि इसे गणेश चतुर्थी के दौरान लॉन्च किया जाएगा लेकिन फिर कहा गया कि यह दिवाली के आसपास आएगा। लेकिन अब इसके लॉन्चिंग डेट को लेकर खुलासा हो गया है। खबरों की माने तो रिलायंस 4 नवंबर को इसे लॉन्च करेगी। और इसी दिन कंपनी इसे फुल स्पेसिफिकेशन और कीमत का ऑफिशियली तौर पर खुलासा करेगी।
बता दें कि, जियो कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि यह भारत का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन होगा मगर कीमत की जानकारी नहीं थी। यूजर्स को एंड्रॉयड गो के साथ 2 जीबी रैम मिलेगी। इस स्मार्टफोन में अमेरिकी चिपसेट निर्माता कंपनी क्वलकॉम के प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इसे एक औसतन स्पीड देने में मदद करेगा. साथ ही जियो के प्रोजक्ट में टेक जगत की दिग्गज कंपनी अल्फाबेट के गूगल की भी अहम भागीदारी है।
JioPhone Next को पॉलिकार्बोनेट बैक पैनल के साथ पेश किया गया है। इसमें पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। साथ ही LED फ्लैश दिया गया है। फोन में स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं। फोन का टॉप और बॉटम पैनल थोड़ा मोटा होगा। साथ ही सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके फीचर्स आधिकारिक तौर पर तो नहीं बताई गई थी। Jio ने फोन की घोषणा करते हुए कहा था कि यह 4G कनेक्टिविटी पर काम करेगा। साथ ही यह एक स्पेशल वर्जन के एंड्रॉइड पर काम करेगा। हालांकि, JioPhone Next की प्रमोशनल पिक्चर्स के अनुसार फोन में Camera Go ऐप को स्पॉट किया गया था।
यह भी पढ़ें- लॉन्च से पहले ही लीक हुई Samsung के इस टैब की डिजाइन
इस स्मार्टफोन में गूगल अस्सिटेंट, टेक्सट टू स्पीच क्षमता, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, स्मार्ट कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फीचर्स के अलावा Google ने घोषणा कर बताया था कि वह लेटेस्ट एंड्रॉइड रिलीज और सिक्योरिटी अपडेट्स के लिए यूजर सपोर्ट उपलब्ध कराएगा। इस फोन में दी जाने वाली कैमरा ऐप को Google-Jio के को-इंजीनियर्ड द्वारा बनाया जाएगा। यह कैमरा नाइट मोड, एचडीआर और स्नैपचैट एआर फिल्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अन्य लीक्स को अनुसार, JioPhone Next यूनिसॉक प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। साथ ही 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। खबर है कि, कंपनी दो जियोफोन नेक्स्ट मॉडल्स लेकर आएगी। एक बेसिक और दूसरा एडवांस मॉडल होगी जिनकी क्रमशः कीमत 5000 और 7000 रुपए होगी।