Hindi News

indianarrative

iPhone 13 के बाद अब Apple लॉन्च करने जा रहा है अपना यह सीरीज- देखिए कीमत और खासियत

iphone 13 के बाद अब Apple लॉन्च करने जा रहा है अपना यह सीरीज

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी ऐप्पल ने हाल ही में अपना आईफोन 13 लॉन्च किया था, इसके बाद अब कंपनी अपने एक और सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरों की माने तो ऐप्पल कथित तौर पर अगले साल यानी 2002 में एलसीडी डिस्प्ले, अपग्रेडेड कनेक्टिविटी और इंटर्नल के साथ एक नया आईफोन एसई मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, नए फोन में नया चिपसेट होगा जो 5एनएम A15 बायोनिक के साथ 5जी नेटवर्क के लिए सपोर्ट करेगा। कीमत को लेकर माना जा रहा है कि, ये लगभग 299 डॉलर का होगा। ऐपल आईफोन एसई3 (iPhone SE3) में आईफोन एसई 2020 में देखे गए 4जी के बजाय 5जी कनेक्टिविटी देगा। इसके इंटरनल को और अपग्रेड करने की भी उम्मदी है।

यह भी पढ़ें- Redmi Note 11 सीरीज के स्मार्टफोन लिए हो जाए तैयार- इस कीमत के साथ इस दिन हो रहा लॉन्च

माना जा रहा है कि, आईफोन में नीचे और ऊपर बेजेल्स के साथ 4.7 इंच का एलसीडी, उसी एल्यूमीनियम बॉडी में टच-आईडी सेंसर/होम बटन दिया जाएगा। इस प्रोडक्शन दिसंबर 2021 में शुरु किया जा सकता है। आईफोन एसई (2020) तीसरी जनरेशन के न्यूरल इंजन के साथ ऐपल के ए13 बायोनिक चिपसेट से ऑपरेटेड है। इसमें एक पीछे की तरफ और दूसरा सामने की तरफ दो कैमरे हैं।