जब भी हम स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले उसके फीचर्स के बारे में बात करते हैं। मार्केट में एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले फोन उपलब्ध हैं ऐसे में हम जो फोन खरीदते हैं उसमें वो सारे फीचर्स होने चाहिए जो मार्केट में चल रहे हैं। इसके साथ ही फोन की बैटरी भी बेहद जरूरी है क्योंकि, आजकल 5000mAh वाली बैटरी आ गई हैं जो ज्यादा देर तक बैकअप देती हैं। इसके बाद सबसे अहम होता है कैमरा जो की बेहद जरूरी होता है और ये सब सारे चीजें अगर हमारे बजट में मिल जाए तो सोने पर सुहागा। भारत में कई सारी टेक कंपनियां हैं जिनकी यहां पर जबरदस्त पैठ है। इनमें से कुछ कंपनियों के फोन अगस्त में लॉन्च होने वाले हैं। जिसमें वनप्लस और सैमसंग का भी नाम शामिल है। आई जानते हैं कौन-कौन से स्मार्टफोन अगले महीने दस्तक दे रहे हैं।
OnePlus 10T- चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी का यह फोन 3 अगस्त को लॉन्च करेगी। खबरों की माने तो इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एचडीआर 10 प्लस का सर्टिफिकेशन दिया गया है। इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 4800 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जो 150 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही इसमें 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। कीमत को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
Samsung Galaxy Z Flip 4- सैमसंग 10 अगस्त को अपना एक गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट को आयोजित करने जा रहा है। इसी दौरान वो सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 और गैलेक्सी फोल्ड 4 को लॉन्च करेगा। मीडिया में आई खबरों की माने तो, जेड फ्लि में 6.7 इंच का एमोलेड पैनल का इस्तेमाल किया गया है और इसमें छोटी स्क्रीन 2.1 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 3700 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 25 वाट के फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।
Moto Edge 30Ultra- अगस्त में तीसरा लॉन्च होने वाला फोन मोटोरोला का है। जो 2 अगस्त को दस्तक देगा। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट दिया गया है। यह दुनिया का पहला 200 मेगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन भी हो सकता है। इसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है।
iOOO 9T- यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है और इस फोन को 2 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट दिया गया है। इसमें 4700 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 120 वाट्स के फास्ट चार्जिंग के साथ दस्तक देगी। इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।