Hindi News

indianarrative

Good News! सीधा 45 हज़ार रु सस्ता हुआ 50MP कैमरे वाला Samsung का ये 5G फोन

Galaxy S20 FE 5G

दिवाली सेल में फोन खरीदने वालों के लिए माइंड ब्लोइंग डील शुरु हो गयी है। हमेशा की तरह इस साल भी सैमसंग (Samsung) ने लोगों की दिवाली को स्पेशल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। जी हां, आपने बिलकुल सही सुना सैमसंग इंडिया ने दिवाली के मौके पर FOMO डील की पेशकश की है। कंपनी अपने प्लैटफॉर्म पर कई तरह के डिस्काउंट और ऑफर दे रही है। अगर आप भी महंगा फोन सबसे कम कीमत में खरीदना चाहते हैं तो सैमसंग की ये डील मिस ना करें।

सैमसंग ने इस महंगे फोन पर दिया भारी डिस्काउंट

सैमसंग (Samsung) गैलेक्सी S20 FE 5G पर काफी बड़ी कटौती हुई है। सैमसंग इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट (samsung india official website) से मालूम हुआ है कि इस फोन को 74,999 रुपये के बजाए सिर्फ 29,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। ऑफर बैनर से मालूम हुआ है कि इस फोन की खरीद पर ग्राहक 45,000 रुपये की बचत कर सकते हैं।

ये भी पढ़े: दमदार 7040 mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Tab S6 Lite, कीमत है इतनी

सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) S20 FE 5G फीचर

– S20 FE 5G में 6.5 इंच का sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है
-120hz के रिफ्रेश रेट, और 240Hz के टच सैंपलिंग के साथ है
-फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर
-फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ है, खास बात ज़रूरत पड़ने पर इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है
-कैमरे के तौर पर Galaxy S20 FE 5G में दमदार ज़ूम क्वालिटी दी गई है।
-इसमें सिंगल टेक फीचर के जरिए यूज़र एक क्लिक में 14 अलग-अलग फॉर्मेट के फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं
– फोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है
-इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर के साथ 4K वीडियो और 60fps वाला 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है
-ग्राहक इस फोन को तीन कलर ऑप्शन क्लाउ नेवी, क्लाउ मिंट और क्लाउट लैवेंडर में खरीद सकते हैं
-ये स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है जो कि इसे डस्ट और पानी से बचाव प्रदान करता है
-पावर देने के लिए फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
-फोन में वायरलेस चार्जिंग 2.0 का सुपोर्ट भी मिलता है