Hindi News

indianarrative

कमाल का है रेस्टोरेंट, क़ैदी-पुलिस मिलकर परोसते हैं खाना

कमाल का है रेस्टोरेंट (Restaurant), क़ैदी-पुलिस मिलकर परोसते हैं खाना

Restaurant: एक आईडिया जो बदल दे आपकी दुनिया ! ऐसे ही एक आईडिया ने लोगो को इस रेस्टोरेंट की ओर आकर्षित कर दिया है। अलग और अनोखा करके ही आप लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना सकते हैं । अब ऐसा करने वालों की तादाद सोशल मीडिया पर अच्छी खासी है । जो कुछ यूनिक कर लोगों का ध्यान खींचने में अक्सर कामयाब हो जाते हैं इन दिनों कैसे ये रेस्टोरेंट का वीडियो वायरल हो रहा है जो रेस्टोरेंट कम हवालात ज़्यादा लग रहा है। ये नई थीम लोगो को बेहद पसंद आ रही है।

फेमस बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर अकाउंट @hvgoenka पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें जेल के अंदर तसल्ली से बैठकर खाना खाते लोगों को देख आप हैरान हो जाएंगे। यहाँ पुलिस और कैदी मिलकर लोगों को खाना परोसते नजर आ रहे हैं जो लोगों की हैरानी और बढ़ा रहा है। असल में ये जेल नहीं बल्कि जेल थीम पर बना एक रेस्टोरेंट हैं जो लोगों का ध्यान खींच रहा है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल वीडियो में जो रेस्टोरेंट नजर आ रहा है। वहां सब कुछ एक जेल की तरह नजर आएगा। दिवारें, दरवाजे, वेटर, बावर्ची, मैनेजर यहाँ तक कि बर्तन भी ठीक वैसा ही रखा गया है, जैसा किसी जेल में हो सकता है। सलाखों के पीछे बैठे ग्राहक कैदियों और पुलिसवालों के हाथ से मिले लज़ीज़ खाने का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। इस रेस्टोरेंट की खासियत ये है कि आमतौर पर हर जगह मिलने वाले खूबसूरत और महंगे डिनर सेट के बजाए एल्यूमिनियम के उन बर्तनों में खाना परोसा जाता है, जैसे जेल के कैदियों को मिलता है। सब कुछ इतना अलग और अनोखा था कि लोग खाएं या ना खाएं, मगर इस रेस्टोरेंट को देखने एक बार जरूर जाना पसंद करेंगे।

 

यह रेस्टोरेंट बंगलौर में स्थित है। लोग इस की थीम को काफी ज़्यादा पसंद कर रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब हल्ला हो रहा है। सोशल मीडिया यूज़र्स ने खूब मज़ेदार कमेंट्स किए। एक यूज़र ने लिखा- ‘यदि आप अपने बिल का भुगतान नहीं करते हैं, तो आप जेल नहीं जाएंगे। क्योंकि आप पहले से ही उसमें हैं’।एक ने लिखा- अच्छा है यहां थर्ड डिग्री शामिल नहीं है। तो कुछ ने लिखा- यहां ग्राहकों को भी ऐसे कपड़े देने चाहिए। ताकी पूरा फील आ सके। कैदी किचन के वीडियो को 37 हज़ार से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं।

यह भी पढ़ें: ये Restaurant लॉन्च करेगा ’56 इंच मोदी जी थाली’, जानें इसकी खासियत