यूं तो दिल्ली में कई एक से बढ़कर एक रेस्तरां (restaurant) मौजूद हैं, जहां पर लोग दूर-दूर से खाने-पीने आते हैं क्योंकि दिल्ली के हर रेस्तरां में आपको न सिर्फ सस्ता और स्वादिष्ट व्यंजन मिल जाएंगे। लेकिन जब बात कनॉट प्लेस (Connaught Place) की आती है, तो यकीनन यहां की रौनक आपका मन मोह लेगी। CP में प्लेस फूड, घूमने के लिए ना सिर्फ दिल्ली में मशहूर है बल्कि पूरा इंडिया से लोग जो भी दिल्ली घूमने आते हैं यहां घूमने के लिए जरूर जाते हैं।
pm मोदी के बर्थडे पर स्पेशल थाली
17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर रेस्टोरेंट में एक स्पेशल थाली तैयार की है जो प्रधानमंत्री को समर्पित है। यह रेस्तरां राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित है जिसका नाम ARDOR 2.0 है। कनॉट प्लेस दिल्ली में स्थित ARDOR 2.0 रेस्तरां में 56 आइटम वाले बड़े आकार की थाली पेश की जाएगी, जिसमें ग्राहक के पास वेज और नॉन-वेज खाने का विकल्प होगा।
’56 इंच मोदी जी’ है थाली का नाम
इस थाली का नाम ’56 इंच मोदी जी’ रखा गया है, जिसमें 56 अलग-अलग तरह के व्यंजन शामिल किए जाएंगे। इसमें आपके पास वेज और नॉन वेज व्यंजनों के कई ऑप्शन होंगे। हालांकि, इस थाली का नाम ’56 इंच मोदी जी’ इसलिए रखा गया है क्योंकि रेस्टोरेंट के मालिक सुमित कालरा मोदी जी से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें सम्मान देना चाहते हैं।
ये भी पढ़े: SCO Summit में एक दोस्त तो दूसरा विरोधी- दुनिया को PM Modi से बड़ी आस
क्या है इस थाली की खासियत?
इस थाली की खासियत ये है कि इसे खाने पर इनाम भी दिया जाएगा। जी हां, आपने सही सुना अगर आप इस थाली को 40 मिनट में खत्म कर देते हैं, तो आपको 8.5 लाख का इनाम दिया जाएगा। साथ ही साथ अगर आप इस थाली को 17-26 सितंबर के बीच में खाते हैं, तो आपको कपल केदारनाथ की ट्रिप का तोहफा दिया जाएगा।
Pm मोदी के सम्मान में थाली लॉन्च
ARDOR 2.0 रेस्टोरेंट के इस अनूठे आइडिया के बारे में बात करते हुए रेस्टोरेंट के मालिक सुमित कालरा ने बताया, ‘मैं पीएम मोदी जी का बहुत सम्मान करता हूं, वह हमारे देश का गौरव हैं और हम उनके जन्मदिन पर कुछ अनोखा उपहार देना चाहते हैं, इसलिए हमने इस भव्य थाली को लॉन्च करने का फैसला किया, जिसका नाम हमने ’56 इंच मोदी जी थाली’ रखा है।