भारतीय रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है। दरअसल, इंडियन रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत विभिन्न विभागों में अपरेंटिस के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2021 है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1785 पदों को भरा जाएगा।
पदों का विवरण
खड़गपुर वर्कशॉप- 360 पद
सिग्नल एंड टेलीकॉम (वर्कशॉप)/खड़गपुर- 87 पद
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/खड़गपुर- 120 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/खड़गपुर- 28 पद
कैरिज एंड वैगन डिपो/खड़गपुर- 121 पद
डीजल लोको शेड/खड़गपुर- 50 पद
सीनियर डी (जी) / खड़गपुर- 90 पद
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/खड़गपुर- 40 पद
ईएमयू शेड/इलेक्ट्रिकल/टीपीकेआर- 40 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/संतरागाछी- 36 पद
सीनियर डीईई (जी) / चक्रधरपुर- 93 पद
इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन डिपो/चक्रधरपुर- 30 पद
कैरिज एंड वैगन डिपो/चक्रधरपुर- 65 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/टाटा- 72 पद
इंजीनियरिंग वर्कशॉप/सिनी- 100 पद
ट्रैक मशीन वर्कशॉप/सिनी- 7 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/चक्रधरपुर- 26 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बोंडामुंडा- 50 पद
डीजल लोको शेड/बोंडामुंडा- 52 पद
सीनियर डीईई (जी)/आद्रा- 30 पद
कैरिज और वैगन डिपो/आद्रा- 30 पद
कैरिज और वोगन डिपो/आद्रा- 65 पद
डीजल लोको शेड/बीकेएससी- 33 पद
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/एडीआरए- 30 पद
इलेक्ट्रिक लोको शेड/बीकेएससी- 31 पद
फ्लैश बट वेल्डिंग प्लांट/झारसुगुड़ा- 25 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/एडीआरए- 24 पद
कैरिज एंड वैगन डिपो रांची- 30 पद
सीनियर डीईई (जी)/रांची- 30 पद
टीआरडी डिपो/इलेक्ट्रिकल/रांची- 10 पद
एसएसई (वर्क्स)/इंजीनियरिंग/रांची- 10 पद
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 10वीं पास होना चाहिए और ITI पास सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयुसीमा 15 से 24 वर्ष (सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी) के बीच होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 100/- रुपये का भुगतान करना होगा।