Shiny Hair: आजकल लोगो के बालों में कई परेशानियां देखने को मिल रही हैं। ऐसा आज के दौर के खानपान और प्रदूषण के कारण हो रहा है। लोगो के बाल समय से पहले सफ़ेद होने लगे हैं। बाल रूखे और बेजान हो गए हैं। इन सब परेशनियों का इलाज हम लोग महंगे महंगे प्रोडक्ट्स में ढूँढ़ते हैं, नहीं तो सैलून जाकर खूब पैसा लगता हैं। लेकिन इसका असर भी कुछ ख़ास दिनों तक नहीं टिकता है। ऐसे में सबसे बेहतरीन है नानी दादी के घरेलू टोटके। आइये आज हम आपको ऐसी जादुई चीज़ बताते हैं जिसके इस्तेमाल से आपके बाल रहेंगे बेहद सिल्की (Shiny Hair) और खूबसूरत। बस इस चीज़ का करना है इस तरह से इस्तेमाल।
रीठा बालों के लिए है बेहद फायदेमंद
नेचर का ऐसा ही एक कुदरती तोहफा रीठा भी है। बालों (Shiny Hair) के लिए रीठा के फायदे भरपूर और ढेर सारे होते हैं। ये एक ऐसा प्राकृतिक पदार्थ है जो, ये सुनिश्चित करता है कि आपके बालों के अंतिम सिरे को भी हेल्थ और चमक के साथ ग्रोथ के लिए भरपूर पोषण मिले।
डैंड्रफ की रोकथाम में मदद करता है
डैंड्रफ को रोकने में रीठा भी बहुत अच्छा है। इसमें जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो स्कैल्प को ताजगी देकर स्वच्छ बनाए रखने में मदद करते हैं। लंबे समय तक उपयोग करने पर ये रूसी जैसी समस्याओं के इलाज में भी मदद कर सकता है। बस इसे लगाने के बाद कुछ मिनट तक बालों में लगाकर छोड़ दें और बाद में गुनगुने पानी से सिर को धोकर इसे निकाल दें। सिर्फ इतना करने भर से ही आप इसका असर अपने बालों में महसूस कर सकेंगे।
रीठा के पानी से करें बालों को वॉश
बालों को वॉश करने के लिए आप रीठा का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, रीठा को पानी में भिगोकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लें। इसके बाद इसमें से इसका बीज निकाल लें। अब इसमे थोड़ा सा पानी और मिलाएं और फिर इससे अपने बालों को वॉश करें। आप अपने नॉर्मल शैपू की जगह रीठा का पानी इस्तेमाल कर सकते हैं।
हेयर पैक के तौर पर रीठा
रीठा हेयर पैक के रूप में भी अद्भुत काम करता है। ये बनाने में भी काफी आसान है। बस लगभग तीन चम्मच रीठा पाउडर लें और पेस्ट बनाने के लिए पानी डालें। दो चम्मच दही के साथ मिश्रण में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिलाएं और स्कैल्प पर और बालों की पूरी लंबाई में अच्छी तरह से लगाएं। 15-20 मिनट बाद लगा रहने दें और इसे धो लें। इस हेयर पैक के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे अक्सर इस्तेमाल कर सकते हैं, शायद हफ्ते में 3-4 बार और इससे आपके बाल कभी झड़ेंगे नहीं। यह केवल इसे स्वस्थ बनाएगा। यह सुस्त और बेजान बालों के लिए एक बेहतरीन बूस्टर है और समय के साथ बनावट में सुधार करता है।
यह भी पढ़ें: Hair Care: बालों के लिए कंडीशनर से कम नहीं है यह चीज़, इस्तेमाल से मिलेंगे बेहतरीन फ़ायदे