Hindi News

indianarrative

Pitru Paksha:10 सितंबर से शुरू हो रहे हैं श्राद्ध, नहीं करें कोई कार्य

Pitru Paksha 2022

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक पितृ पक्ष में अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति और पितृ दोष (Pitru Paksha) से मुक्ति के लिए पितरों के तर्पण, पिंडदान और श्राद्ध का विधान है। माना जाता है कि पितृ पक्ष के समय हमारे पूर्वज स्वर्गलोक से धरती पर अपने परिजनों से मिलने आते हैं। इस साल पितृ या श्राद्ध पक्ष का प्रारंभ 10 सितंबर 2022 से होगा। जबकि, 25 सितंबर 2022 को सर्व पितृ अमावस्या के दिन पितृ पक्ष समाप्त होगा। वैसे पितरों को प्रसन्न होने से उनकी कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि आने की मान्यता है वहीं पितृपक्ष में कुछ कामों को करने की मनाही होती है। तो आइये जानते हैं पितृ पक्ष के दौरान क्या नहीं करना चाहिए…

पितृ पक्ष में ये काम न करें

-शास्त्रों के अनुसार, पितृ पक्ष (Pitru Paksh) में चना दाल, खीरा, नमक, घिया, सरसों का साग जैसी चीजों का सेवन वर्जित माना गया है।

-माना जाता है कि श्राद्ध पक्ष में आपके पितर आपसे मिलने के लिए किसी भी रूप में आपके घर आ सकते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि अपने घर की चौकट पर आए किसी भी व्यक्ति अथवा पशु का न तो अपमान करें और न ही किसी को घर से भूखा लौटकर जाने दें। इसके अलावा घर में लड़ाई-झगड़ा आदि करने से भी पितृ नाराज हो सकते हैं।

ये भी पढ़े: Pitru Paksha: इस दिन से शुरू हैं पितृ पक्ष,इन बातों का रखें खास ख्याल

-वहीं शास्त्र के अनुसार पितृ पक्ष के दौरान नए वस्त्र और आभूषण खरीदने, बाल कटवाने, दाढ़ी बनवाने, कोई नया कार्य शुरू करने या किसी भी मांगलिक काम को करने की मनाही होती है।

-साथ ही ध्यान रखें कि पितरों का तर्पण या श्राद्ध कभी भी तड़के सुबह, शाम को या रात्रि में नहीं करना चाहिए। यह काम हमेशा दिन में ही करना शुभ होता है।