Hindi News

indianarrative

Skin Care: रात को सोने से पहले करें यह छोटा-सा काम, सुबह होने पर नेचुरल ग्लो करेगा चेहरा

Skin Care

Skin Care: आपके चेहरे की चमक फीकी पड़ गई है तो फिर से दमकता हुआ चेहरा पाने के लिए आपको किसी महंगे सलून में जाने की जरूरत नहीं है। बल्कि आप घर पर ही कुछ घंटे में अपने रूप को दमकता  (Skin Care) हुआ देख सकते हैं। यहां हम आपको ऐसी ही दो नाइट ब्यूटी रेसिपी के बारे में बता रहे हैं। चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए आप रात को सोने से पहले अपना चेहरा फेसवॉश से साफ करें और टॉवल से पोछ लें। अब चेहरे पर दूध लगाएं (बेहतर होगा यदि दूध कच्चा हो) और हल्के हाथों से मालिश करते रहें। आपको चेहरे पर तब तक मालिश करनी है, जब तक कि आपकी त्वचा पूरा दूध सोख ना ले।

जब दूध सूख जाएगा तो आपके चेहरे (Skin Care) पर दूध की एक परत बन जाएगी। इस परत को त्वचा पर लगाए हुए ही सो जाएं और सुबह उठकर ताजे पानी से चेहरा धो लें। मात्र 7 दिन ऐसा करने से आपको फर्क नजर आएगा। लंबे समय तक करने पर डार्क सर्कल और पिंपल स्पॉट तक दूर हो जाएंगे। चेहरे की चमक (Skin Care) बढ़ानेवाली इस होम रेमेडी के लिए आपको कुछ ऐसी चीजों की जरूरत होगी, जो आपके घर की रसोई में आराम से मिल जाएंगी। इनमें आपको चाहिए सेसमी ऑइल यानी तिल का तेल और चावल।

यह भी पढ़ें: Skin Care: चेहरे पर लगाएं गर्मियों का यह फल, कुछ ही दिनों में चमक जाएगी स्किन

तिल के तेल को त्वचा (Skin Care) पर लगाने से यह आपकी डेड सेल्स को हटाकर नई कोशिकाओं को पोषण देता है। इसके साथ ही आपकी त्वचा (Skin Care) में नमी को ब्लॉक करता है और लंबे समय तक मॉइश्चराइज बनाए रखता है। यदि आप त्वचा पर मोटे पीसे हुए चावल का स्क्रब तैयार करके हल्के हाथों से सफाई करते हैं तो आपकी त्वचा एक्सफोलिएट होती है। यानी पुरानी त्वचा बाहर निकल जाती है और नई चमकदार कोशिकाएं आपका ग्लो बढ़ाती हैं।

ऐसे बनाएं स्क्रब:

दो चम्मच चावल लें और इन्हें हल्का मोटा रखते हुए पीस लें। तैयार पाउडर में एक चम्मच सीसम ऑइल मिलाएं। आपका स्क्रब तैयार है। अब चेहरे तो फेसवॉश से साफ करें और फिर यह स्क्रब लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। साधारण पानी से चेहरा धोकर पोछ लें और सो जाएं। सुबह आपको दमकता हुआ चेहरा मिलेगा।