Skin Care: आजकल हर कोई अपनी त्वचा को साफ, ग्लोइंग और खूबसूरत बनाना चाहता है। खासतौर से गर्मी में चेहरे की रौनक तेज धूप में गायब होने लगती है। पसीना और चिपचिपाहट की वजह से स्किन डल हो जाती है। ऐसे में आप घर में कुछ उपायों से अपनी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं। इसके लिए गर्मी में रोजाना बर्फ से अपने चेहरे की मसाज करें। इससे आपका चेहरा हमेसा चमकता रहेगा। आपको बस 1- मिनट बर्फ से अपने चेहरे की मसाज करनी है और आपकी स्किन (Skin Care) बन जाएगी एकदम जवां और खिली-खिली।
1- फेस पर ग्लो बढ़ जाएगा- अगर आप रोजाना सुबह उठने के बाद बर्फ से चेहरे की मसाज करते हैं तो इससे आपके फेस का ग्लो बढ़ने लगेगा। इसके लिए आपको एक आइस क्यूब लेना है और उसे किसी कपड़े या प्लास्टिक बैग में लपेट लें। अब इसे हल्के हाथों से मलते हुए सर्कुलर मोशन में मसाज जैसा करते रहें।
2-ब्लड सर्कुलेशन बढ़ेगा- चेहरे पर बर्फ लगाने से त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहेगा। बर्फ लगाने से स्किन की अन्य कई दिक्कते भी कम हो जाएगी। ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने से आपके चेहरे पर निखार बढ़ेगा और गर्मी से राहत मिलेगी।
3- मुंहासे दूर होंगे- बर्फ से मसाज करने से आपको मुहांसों की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसके लिए पहले फेस वॉश करके सुखा लें। अब कपड़े में बर्फ का टुकड़ा लेकर हाथों को गोलाकार में घुमाते हुए 10 मिनट तक फेस की मसाज करें। इससे मुहांसे नहीं होंगे।
4- आंखों की थकान और पफी आइज दूर- अगर आप ज्यादा देर तक कंप्यूटर या मोबाइल पर काम करते हैं तो इससे आंखों के आसपास सूजन आ जाती है। कुछ लोग सुबह सोकर जगते हैं तो पफी आइज की समस्या रहती है. ऐसे में आप आंखों के आस-पास बर्फ से मसाज कर लें। इससे आंखों को ठंडक मिलेगी और फ्रेश महसूस होगा।
5- जलन और रेडनैस कम होगी- अगर आप आइस से फेस की मसाज करते हैं तो इससे गर्मी में होने वाली रेडनैस की समस्या कम होगी। अगर चेहरे पर जलन हो रही है तो आप आइस लगा सकते हैं। इससे आपको काफी आराम मिलेगा और आप रिलेक्स फील करेंगी। आप सप्ताह में कम से कम 3-4 दिन फेस पर आइस जरूर लगाएं।
यह भी पढ़ें: Skin Care: दमकती त्वचा के लिए इन तरीकों से करें केसर का इस्तेमाल, 5 दिन में दिखेगा फ़र्क़
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…