Hindi News

indianarrative

Skin Care: धूप से झुलस गई है त्वचा? सनबर्न से स्किन को बचाएगा यह, फटाफट जान लें इस्तेमाल का तरीक़ा

Skin Care

Skin Care: गर्मी का मौसम आ गया है। ऐसे में हमें अपनी त्वचा का ख़ास ख्याल रखना पड़ता है। सर्दियों में त्वचा (Skin Care) पर एक अलग तरह का निखार होता है लेकिन गर्मियों में टैनिंग के साथ साथ पसीने से भी स्किन की हालत बेहद बेकार हो जाती है। गर्मी में धुप से कितना ही बचाओ कर लें लेकिन हमारे चेहरे हाथ और पैरों पर टैनिंग हो ही जाती है। हमेशा घर पर रहना भी मुमकिन नहीं है। किसी न किसी वजह से बाहर निकलना ही पड़ता है। फिर धुप की वजह से हमारी त्वचा (Skin Care) में कई समस्याएं हो जाती हैं, जैसे रशेस, टैनिंग , पिम्पल्स, खुजली। अगर आपको भी धूप में चलने से सनबर्न की समस्या होती है तो आप इसके लिए प्राकृतिक उपाय कर सकते हैं। त्वचा को सनबर्न से बचाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसके जेल में कई ऐसे एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं, जिसके कारण त्वचा को ठंडक मिलती है। सनबर्न में भी एलोवेरा जेल बहुत फायदेमंद होता है। आइए जानते हैं एलोवेरा त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है। एलोवेरा में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं।

एलोवेरा जेल में कूलिंग गुण होते हैं

एलोवेरा जेल में विटामिन, खनिज और अमीनो एसिड होते हैं जो सेल टर्नओवर और नई त्वचा कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ावा देते हैं। त्वचा में सनबर्न की समस्या में भी एलोवेरा जेल बहुत फायदेमंद होता है।एलोवेरा जेल में कूलिंग गुण होते हैं, जो सनबर्न से राहत दिलाते हैं। इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जिनके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा को सूजन और लालिमा से बचाते हैं। एलोवेरा जेल को सनबर्न वाली जगह पर लगाने से लालिमा, सूजन और जलन कम होती है।

जान लें इस्तेमाल का तरीक़ा

सबसे पहले आप ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल लें। सनबर्न वाली जगह को ठंडे पानी से धीरे से साफ करें। इसके बाद एलोवेरा जेल को सनबर्न वाली जगह पर लगाएं। चेहरे पर नमी बरकरार रखने के लिए इसे नियमित रूप से त्वचा पर लगाएं। एलोवेरा जेल को आप कूलिंग इफेक्ट के लिए फ्रिज में रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Skin Care: चेहरे पर से गायब हो जाएंगे गर्मी दाने, बस एक बार लगा लें यह Face Pack