Hindi News

indianarrative

Skin whitening: हाथ-पैर पर सालों से जमे कालेपन को ऐसे कर लें दूर, बस करना है इसका इस्तेमाल

Skin whitening: हाथ-पैर पर सालों से जमे कालेपन को ऐसे कर लें दूर

Skin whitening: गर्मियों का मौसम आ गया है। ऐसे में सिर्फ चेहरा ही नहीं बल्कि चेहरे के साथ साथ हाथ पैरों पर भी टैनिंग होने लगती है। देखा जाए तो चेहरे से ज़्यादा हमारे हाथ पैर काले हो जाते हैं। जिसके बाद हमारे चेहरे का और हाथ पैरो का रंग बिलकुल भी मेल नहीं खाता है। हाथ और पैरों को गोरा बनाने के लिए कई चीजें हैं, जिसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

Skin Whitening के लिए अपनाएं यह टिप्स

गर्मियों में हाथ और पैर को जितना हो सके लोग ढक कर रखते हैं, लेकिन कई बार इन्हें खुला रखना भी जरूरी होता है। हाथ और पैरों से जिद्दी कालापन हटाने के लिए स्क्रब किया जा सकता है। इसके लिए एक बाउल में दो चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें टमाटर का रस और 4 से 5 बूंद नारियल तेल मिक्स करें। अब इससे हाथ और पैरों को अच्छी तरह स्क्रब करें। हफ्ते में एक बार स्क्रब करने के लिए ये तरीका जरूर आजमाएं।

बेकिंग सोडा से ऐसे बनाएं पैक

इसके लिए बेकिंग सोडा और गुलाब जल का पेस्ट बनाएं और उसे हाथ और पैरों पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। गर्मियों में गुलाब जल त्वचा को ठंडक प्रदान करता है। 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद इसे नॉर्मल ठंडे पानी से धो लें। धोते वक्त कोशिश करें कि इसे हाथों से रब किया जाए।

यह भी पढ़ें: Glowing Skin: चेहरे पर से Tanning हो जाएगी छूमंतर, बस हफ्ते में 2 बार लगा लें यह चीज़

बेकिंग सोडा हर घर में आसानी से उपलब्ध होता है, क्योंकि घरेलू कामों में इसका इस्तेमाल कई तरीके से किया जाता है। हफ्ते में एक बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर आप टैनिंग की समस्या को हमेशा के लिए दूर कर सकती हैं। यही नहीं इससे स्किन मुलायम और सॉफ्ट भी नजर आएगी। वैसे तो बेकिंग सोडा स्किन के लिए काफी प्रभावी माना जाता है। कई लोग गोरी त्वचा के लिए इसे इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, कुछ लोगों की स्किन ड्राई होती है, ऐसे में त्वचा अधिक रूखी होने की संभावना रहती है। इसलिए कोशिश करें कि इसे हफ्ते में एक बार ही इस्तेमाल किया जाए।