भारत के ऑटो सेक्टर में स्कोडा के एक मॉडल ने धूम मचाई हुई है। स्कोडा की कोडिएक फेसलिफ्ट एसयूवी का क्रेज लोगों के बीच काफी देखने को मिल रहा है। लॉन्च होने के बाद सिर्फ24 घंटे के अंदर इसकी सभी यूनिट बिक गई है। आपको बता दें कि चेक कार मैन्युफैक्चरर ने भारतीय ग्राहकों के लिए दूसरी पीढ़ी की कोडिएक एसयूवी लॉन्च की थी। स्कोडा ने कोडिएक एसयूवी को 34.99 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। नई कोडिएक एसयूवी को इससे पहले ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था।
नई जनरेशन वाली 7-सीटर एसयूवी में अपग्रेड इंजन के साथ इसके डिजाइन और कई टेक्निकल अपडेट किए गए है। कोडिएक एसयूवी में 2.0-लीटर टीएसआई पेट्रोल इंजन लगाया है जोकि 190पीएस की पावर और 320एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। स्कोडा का दावा है कि नई कोडिएक महज 7.8 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
फीचर्स की बात करें तो नई कोडिएक में क्रोम फिनिश के साथ हेक्सागोनल ग्रिल दिया गया है। बॉडी कलर्ड बंपर और इसके फ्रंट ग्रिल में भी डिजाइन में मामूली बदलाव किए गए हैं। एसयूवी क्रिस्टलीय एलईडी हेडलाइट्स को स्पोर्ट करेगी जो यूजर को बेहतर रोशनी देगी। कार के रियर में आकर्षक टर्न इंडिकेटर मिलते हैं, जिसमें लेटरिंग काफी प्रमुखता से नजर आती है। नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और सिल्वर कलर में फंक्शनल रूफ रेल्स के साथ, नई कोडिएक काफी स्पोर्टी नजर आती है।