Hindi News

indianarrative

घर पर Smart tv या LED को साफ करते हुए भूलकर भी नहीं करे ये गलतियां

TV Cleaning Tips

घर पर स्मार्ट टीवी (Smart tv) हो या फिर कोई नॉर्मल टीवी उसकी स्क्रीन पर धूल-मिट्टी या फिर उंगलियों के निशान छप जाना बेहद आम बात है। पर अगर आप भी उनमें से हैं जो अपने घर में मौजूद अन्य एप्लायंसेज की तरह की साफ करते हैं तो जरा ठहरिए। दरअसल, टीवी की स्क्रीन बेहद ही नाजुक होती है तो इसको साफ करने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना बेहद जरूरी है। आज हम आपको तीन ऐसी चीजों के बारे में बतायेंगे जो आपको टीवी स्क्रीन को साफ करते वक्त नहीं करनी है, अगर आपने ऐसा किया तो आपकी स्क्रीन खराब भी हो सकती है।

स्क्रीन साफ करने के लिए नहीं करें इन चीजों का यूज

ज्यादातर LCD, LED, OLED टीवी मॉडल्स बहुत ही सेंसेटिव होते हैं और इनपर स्क्रैच काफी आसानी से पड़ जाते हैं। अगर आप भी टिशू या फिर टॉवल से स्क्रीन को साफ करने का सोच रहे हैं तो ऐसी गलती भूले से भी ना करें क्योंकि टिशू और टॉवल में मौजूद फाइबर भी आपकी स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। सलाह दी जाती है कि आप अपने टीवी स्क्रीन को साफ करने के लिए माइक्रोफाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करें। ये क्लॉथ टीवी स्क्रीन पर पड़े उंगलियों के निशान और गदंगी को बिना स्क्रीन को नुकसान पहुंचाए हटाने में सक्षम है।

ये भी पढ़े: नहीं मिलेगा इतना सस्ता Apple MacBook Air, फ्लिपकार्ट सेल में सिर्फ इतमें में खरीदें

स्क्रीन को आप भी करते हैं रब?

टीवी स्क्रीन (TV screen) बहुत ही नाजुक होती है और प्रेशर या फिर दम लगाते हुए अगर इसे साफ किया जाए तो स्क्रीन डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। इसीलिए सलाह यही दी जाती है कि आप फोन की स्क्रीन को हल्के हाथों से ही साफ करें।

क्लीनिंग सॉल्यूशन स्प्रै

कभी भी टीवी स्क्रीन (TV screen) पर सीधे कोई भी क्लीनिंग सॉल्यूशन स्प्रै नहीं करना चाहिए। जी हाँ और हमेशा पहले लिंट फ्री क्लॉथ या फिर माइक्रोफाइबर क्लॉथ (Microfiber Cloth) पर ही स्प्रै को डालें और फिर हल्के हाथों से स्क्रीन को साफ करें। जी दरअसल अगर आप सीधे स्क्रीन पर क्लीनिंग सॉल्यूशन को डालते हैं तो ऐसे में आपकी स्क्रीन पर ब्लैक मार्क पड़ने का खतरा ज्यादा होता है।