भारत में इस वक्त इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ते जा रही हैं। जिसके बाद कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ते जा रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण में दिग्गज से दिग्गज कंपनियां कूद पड़ी हैं। लेकिन, इस वक्त देश में टाटा अपने ईवी वाहनों के जरिए धमाल मचाए हुए है। टाटा ने अब एक बार फिर से बड़ा एलान करते हुए कहा है कि 6 अप्रैल को वो अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV कार लॉन्च करने जा रहा है।
लॉन्चिंग को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच कंपनी ने बताया है कि यह एक नई इलेक्ट्रिक SUV का कॉन्सेप्ट होगा। इस मॉडल के बारे में कोई आधिकारिक संकेत नहीं है। यह या तो पहले से मौजूद मॉडल का ज्यादा रेंज वाला मॉडल हो सकता है या फिर पूरी तरह से एक नई कार हो सकती है। मीडिया में आ रही खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि, लंबी रेंज वाली नेक्सॉन ईवी आने वाली है, हालांकि, इसकी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।
मौजूदा Nexon इलेक्ट्रिक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इसमें 30.2kW बैटरी पैक दिया गया है और यह फुल चार्ज पर 312km की रेंज का दावा करती है। इसकी मोटर अधिकतम 127bhp की पावर और 245Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। एसयूवी को 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 9.9 सेकेंड में पा लेती है। अगर कंपनी नेक्सॉन ईवी को अपडेट करती है तो इसके एस्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। इस एसयूवी ने लॉन्च होने के सिर्फ दो साल के भीतर ही 13,500 यूनिट की बिक्री को पार कर लिया है। इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में जुलाई 2021 में इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए डार्क एडिशन को भी रोल आउट किया है।