Hindi News

indianarrative

Astro Tips: कितनी भी बड़ी परेशानी हो, तुरंत छुटकारा दिलाएंगे पान के पत्ते के ये आसान उपाय

पान के पत्ते का उपाय

पान खाने में बड़ा ही स्वाद होता है, इसके अलावा पान के पत्ते का धार्मिक दृष्टि से भी महत्व बताया गया है। देवी-देवताओं को  प्रसन्न करने से लेकर पूजा-पाठ और हवन आदि में भी इसका उपयोग होने के कारण इसे शुभ माना जाता है। यही नहीं ज्योतिष शास्त्र की मानें तो पान के पत्ते नौकरी या व्यापार में सफलता की संभावना में वृद्धि करने के साथ ही आर्थिक समस्याओं को दूर करने में सहायक हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं पान के पत्तों के ज्योतिष उपायों के बारे में…

 करे काम पूरे: मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें। माना जाता है कि हनुमान जी को पान बेहद प्रिय होता है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस उपाय को करने से लंबे समय से आपके कार्यों में आ रहे विघ्न दूर होते हैं और आपको मनचाही सफलता प्राप्त होती है।

मनचाही नौकरी पाने के लिए: यदि आप बहुत समय से नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं और फिर भी विफलता का सामना करना पड़ रहा है या व्यापार में नुकसान झेलना पड़ रहा है तो तो रविवार के दिन बाहर जाते समय अपनी जेब या पर्स में पान का पत्ता रखकर निकलें। मान्यता है कि इस उपाय से आपके कार्य पूर्ण होते हैं।

परिवारिक खुशहाली के लिए: यदि परिवार में लोगों के बीच अक्सर मनमुटाव रहता है और आपसी प्रेम समाप्त होता जा रहा है तो प्रतिदिन शाम के समय एक पान के पत्ते पर कपूर रखकर जलाएं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस उपाय को करने से परिवार के कलह-क्लेशों से मुक्ति मिलने के साथ ही रिश्तों में तालमेल बेहतर होता है।

आर्थिक तंगी दूर होगी: यदि आपको काफी समय से पैसों से जुड़ी समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं तो 1 बताशा और 2 लौंग को घी में डुबोकर एक पान के पत्ते पर रखें। अब इस पान के पत्ते को अग्नि में जला दें। मान्यता है कि इस उपाय से आर्थिक पक्ष को मजबूती मिलती है।