Hindi News

indianarrative

लॉन्च से पहले ही लीक हो गई Citroen C3 की यह खास जानकारी- देखें कीमत और फीचर्स

लॉन्च से पहले ही लीक हो गई Citroen C3 की यह खास जानकारी-

भारतीय बाजारों में इस वक्त एस से बढ़कर एक वाहने मौजूद हैं। इधर बीच SUV वाहनों की भी डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए कंपनियों ने ग्राहकों में पैठ बनाने के लिए अपनी कारों में जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। कंपटीशन के चलते कंपनियां ऐसे वाहनों को डिजाइन कर रही हैं जिनकी कीमत कम है और ग्राहकों के बीच लोकप्रियता कायम करने में भी खरी उतरे। अब हुंडई सिट्रोएन सी3 जल्द ही मार्केट में धमाल मचाने आ रही है लेकिन, इससे पहले ही इस कार से जुड़ी कुछ खास जानकारी सामने आई है।

हुंडई सिट्रोएन सी3 सब-कॉम्पैक्ट हैचबैक कार है जिसको भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान क्लिक किया गया है। माना जा रहा है कि, ये अप्रैल-जून महीने के आसपास लॉन्च हो सकती है। इससे पहले इसे हुंजई वेन्यू के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया।

नई Citroen C3 में 2 टॉप ट्रिम, डुअल-टोन और 1 बेस ट्रिम मॉडल को स्पॉट किया गया है। कंपनी Citroen C3 को किफायती मॉडल के तौर बाजार में उतार सकती है। फोटो से पता चलता है कि ये कार साइज के मामले में हुंडई वेन्यू ती तरह ही दिखती है। इसकी लंबाई 3.98 मीटर है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी है। यह क्रॉस-हैचबैक प्रोफाइल के साथ उभरी हुई ग्राउंट क्लीयरेंस और ऊंचे बोनट के साथ आएगी। इस कार के अपफ्रंट में एक डबल-स्लैट ग्रिल है, जो स्प्लिट हेडलैम्प्स और बंपर से घिरा हुआ है।

फीचर्स के बारे में बात करें तो, नई सिट्रोएन सी3 में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉएड ऑटो स्पोर्ट के साथ बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हीस, मैनुअल AC, इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट के साथ सिंगल-पीस फ्रंट सीट जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है। इसकी कीमत की बात करें तो माना जा रहा है कि, ये 5 से 10 लाख रुपए के बीच हो सकती है।