Korean Skin : अगर आप भी बेदाग, निखरी, शीशे सा चमकता चेहरा चाहती हैं तो तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है। हमने देखा है कि पिछले कुछ समय से (Korean Skin) कोरियन ब्यूटी टिप्स काफी पॉपुलर हुए हैं। इनके ब्यूटी टिप्स की खास बात ये हैं कि सभी चीजें किचन में आसानी से मिल जाती हैं। कोरियन लोग अपनी स्वस्थ स्किन के लिए पहचाने जाते हैं। इसके पीछे की वजह ये है कि वह (Korean Skin) अपने स्किनकेयर रूटीन में नेचुरल प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी चाहते हैं की आपका त्वचा भी कोरियन जैसी चमके तोह आज़माएं यह।
हल्दी और शहद
आपको सबसे पहले एक चम्मच हल्दी, शहद और दूध लेना है।
इन तीनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।
शहद और हल्दी त्वचा को मॉश्चराइज करने में मदद करता है।
हल्दी पिगमेंटेशन, एक्ने से छुटकारा दिलाता है।
ओट्समील और शहद
एक चम्मच ओट्समील में एक चम्मच शहद और दूध मिलाएं।
इन मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद स्क्रब करते हुए साफ पानी से धो लें।
ओट्स त्वचा के डेड स्किन को हटाने का काम करता है।
दूध और शहद मॉश्चराइज करने का काम करता है।
ब्राउन शुगर और शहद
पैक को बनाने के लिए एक चम्मच शुगर और ब्राउन शुगर मिलाएं।
इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं और बाद में धो लें।
ब्राउन शुगर डेड स्किन को हटाकर पोर्स साफ करता है और शहद त्वचा को सॉफ्ट बनाएं रखता है।
शहद एक नेचुरल मॉश्चराइजर है।
दही
एक चम्मच दही, ओट्समील और शहद मिलाएं।
इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से धो लें।
यह भी पढ़ें: Glowing Skin: इन घरेलू नुस्खों को करलें Skin Care रूटीन में शामिल, त्वचा बनेगी बेदाग और चमकदार