Hindi News

indianarrative

World Record: यह आदमी खींच लेता है 6.25 इंच तक खाल, बनाया अनोखा रिकॉर्ड

World Record

World Record: अगर आपसे कहा जाए कि अपनी खाल को पकड़कर खीचों, तो आप उसे कितना कितना खींच पाएंगे? ज्यादा से ज्यादा 1 इंच और उसमें भी आपको बहुत दर्द होगा लेकिन दुनिया में एक ऐसा व्यक्ति भी है जो अपने पेट की खाल को 6.25 इंच तक खींच सकता है। इस आदमी के नाम दुनिया की सबसे लचीली स्किन होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अगर आप इसको अपनी स्किन को खींचते हुए देखेंगे तो आप यही सोचेंगे कि ये स्किन है या कपड़ा।

दुनिया की सबसे स्ट्रेची स्किन होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) गैरी टर्नर के नाम है। आपके लिए यह विश्वास करना मुश्किल होगा लेकिन एहलर्स-डैनलोस सिंड्रोम नामक अपनी दुर्लभ मेडिकल कंडीशन के कारण वह अपनी स्किन को असाधारण लंबाई तक खींच सकते हैं। वह अपनी गर्दन की त्वचा को इतना ज्यादा खींच सकता है कि उसका लगभग आधा चेहरा ढक जाए। यह स्थिति तब पैदा होती है जब कोलेजन (collagen), जो आमतौर पर स्किन को मजबूत करता है और इसकी लोच तय करता है, खराब हो जाता है।

गैरी का यह टैलेंट कई साल पहले सामने आया था

लिहाजा यह स्किन को ढीला कर सकता है। हालांकि अच्छी बात यह है कि गैरी की हालत इतनी गंभीर नहीं है। लैडबाइबल रिपोर्ट के अनुसार, कई मामलों में, एहलर्स-डैनलोस सिंड्रोम के कारण ब्लड वेसल फट जाती हैं। गैरी का यह टैलेंट कई साल पहले सामने आया था जब उन्होंने स्टूडियो में दर्शकों के सामने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (World Record) को अपनी प्रतिभा दिखाई थी। गैरी ने 2012 में कहा, ‘मुझे हमेशा से पता था कि मेरी स्किन अलग है, एक छोटे बच्चे के रूप में मेरे चाचा अपने दोस्तों को इसे दिखाकर मजा करते थे।’

पेट की त्वचा को 6.25 सेमी की लंबाई तक खींचने में सक्षम

वह अपने पेट की त्वचा को 6.25 सेमी की लंबाई तक खींचने में सक्षम हैं। हालांकि गैरी अजीब स्किन कंडीशन वाले इकलौते व्यक्ति नहीं हैं। कुछ साल पहले एक 18 साल की लड़की का वीडियो खूब शेयर हुआ था। उसकी त्वचा छूने पर लाल हो जाती थी।

यह भी पढ़ें: सूरत ने योग दिवस पर सबसे बड़े जलसे का बनाया World Record