Hindi News

indianarrative

फटे-पुराने पर्स को फेंकने से पहले एक बार जान लें ये जरूरी बातें, हो जायेंगे मालामाल?

अब ऐसे करें पुराने पर्स का इस्तेमाल

हर एक व्यक्ति की ऐसी चाहत होती है कि उसकी जेब हमेशा पैसों से भरी रहे। मान्यता है फटे कपड़े, फटी चीजों को अपने पास नहीं रखना चाहिए। इससे दरिद्रता आती है और नकारात्मक शक्तियों का आगमन होता है। मगर ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुछ ऐसी चीजें हैं जिनके खराब या फट जाने पर भी वो आपके लिए उपयोगी होती है। उन्हीं में से एक फटा हुआ पर्स भी है।  जिससे आप अपना भाग्य चमका सकते हैं। आइए बताते हैं आपको पुराने पर्स के साथ क्या करें जिससे धन की आवक कभी कम न हों।

पुराना पर्स फेंकने से पहले जरूर करें ये काम?

1रुपए का सिक्का:  अगर नया पर्स खरीद रहे और असमंजस में है कि ये पुराने जितना ही लकी साबित होगा या नहीं तो इसके लिए पुराने पर्स से जुड़ा एक उपाय बताया गया है। पुराने पर्स में 1रुपए का सिक्का डाल दें और लाल रंग के कपड़े में लपेटकर रख दें। ऐसा करने से पुराने पर्स में जिस तरह पैसा बना रहता था वैसे ही नए पर्स कभी खाली नहीं होगा। साथ ही ये धन संचय में भी काम आएगा।

चावल के दाने: पर्स अगर फट गया है, पुरान हो गया है तब भी इसे कभी भी फेंके नहीं। पुराने पर्स में चावल के दाने डालकर रखें दें। जब नया पर्स का उपयोग करना हो तो सबसे पहले इसमें इन चावल को रख लें। ऐसा करने से पुराने पर्स की सकारात्मक ऊर्जा नए पर्स में आ जाएगी। ये भी आपके लिए पुराने जितना लकी साबित हो सकता है।

बरकत देगा पुराना पर्स: ध्यान रखें की पुराने पर्स को अपने पास रखने से पहले उसे सही करा लें। क्योंकि फटा हुआ पर्स रखने से राहु ग्रह कमजोर हो जाता है,और कई समस्याएं आ सकती है। इसके लिए आप उसे लाल कपड़े में बांध कर तिजोरी में रख सकते हैं। याद रहे कि पर्स खाली न हो उसमें रुमाल,चावल,या कुछ पैसे डालना न भूलें। इससे बरकत हमेशा बनी रहेगी।