China के अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस में अनोखा प्रयोग किया है। चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस स्टेशन में माचिस जलाकर मोमबत्ती जलाई,जिसके बाद जो हुआ वो बेहद चौंकाने वाला रहा। चीन के अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने स्पेस स्टेशन पर आग से जुड़ा एक प्रयोग किया। चीनी स्पेस स्टेशन तियांगोंग पर माचिस जलाई गई। चीन के छात्रों को दिखाने के लिए चीनी अंतरिक्ष यात्रियों ने यह प्रयोग करके दिखाया। इस दौरान हैरान करने वाले रिजल्ट मिले।
China के शेनझओउ 16 के अंतरिक्ष यात्रियों ने तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन में आग जलाई। इस दौरान हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। अंतरिक्ष यात्री गुई हाइचाओ और झू यांगझू ने 21 सितंबर को चीन के तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन से होने वाले लाइव टेलीकास्ट के दौरान एक मोमबत्ती जलाई। इस दौरान उन्होंने यह दिखाया कि माइक्रोग्रैविटी में आग की लपटें कैसे काम करती हैं। इस दौरान वीडियो में दिख रहा है कि आग की लपटें पानी के बूंद की तरह दिखाई नहीं देती।
पृथ्वी पर जलाई गई मोमबत्तियां लपटें पैदा करती हैं। इस दौरान गर्म हवा ऊपर उठती है और ठंडी हवा नीचे आती है। हालांकि निम्न पृथ्वी कक्षा के सूक्ष्मगुरुत्वाकर्षण वातावरण में दहन संवहन धारा कमजोर है। इसका मतलब है कि आग की लपटें सभी दिशाओं में फैलती है, जिसके परिणामस्वरूप गोलाकार आग के दिखाई देती है। यह लाइवस्ट्रीम एक लेक्चर है, जिसे चीन ‘तियांगोंग क्लासरूम’ कहा जाता है।
अंतरिक्ष में अलग तरह से आग का व्यवहार
अंतरिक्ष यात्रियों ने पूरे चीन(China) के पांच कक्षाओं के छात्रों से बातचीत की और सूक्ष्मगुरुत्वाकर्षण की घटनाओं को दिखाया। अंतरिक्ष यात्रियों ने बताया कि भौतिक क्रियाएं पृथ्वी की अपेक्षा अलग तरह से व्यवहार करती हैं। हालांकि जिस तरह से चीनी अंतरिक्ष यात्री गुई ने मोमबत्ती जलाई है वह इंटरनेशन स्पेस स्टेशन के एस्ट्रोनॉट को हैरान करने वाला हैं। क्योंकि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में ज्वलनशील पदार्थों और खुली लपटों से जुड़े हुए सख्त नियम हैं।
दरअसल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से पहले रूस का मीर अंतरिक्ष स्टेशन था। इस पर 1997 में आग लग गई थी, जिसके बाद सख्त नियम बनाए गए। माइक्रोग्रैविटी में आग से जुड़े कई प्रयोग आईएसएस पर हो चुके हैं। आईएसएस पर भी आग से जुड़े कई प्रयोग हुए हैं। लेकिन यहां सेफ्टी के साथ विशेष रूप से बनाए गए रैक का इस्तेमाल किया जाता है। चीन के स्पेस स्टेशन में आग पर शोध के लिए रैक बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें-आसमान में गजब की छटा, छठे ग्रह यूरेनस के दर्शन के लिए हो जाएं तैयार।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…