Hindi News

indianarrative

ये है सबसे सस्ती CNG गाड़ी, कीमत 4.76 लाख से शुरू, माइलेज उड़ा देगी होश

ये सबसे सस्ती CNG गाड़ी

पेट्रोल और डीजल की तेजी से बढ़ती कीमतों के बीच गाड़ी चलाना मुश्किल हो गया है। लोग तेल की दर से परेशान हैं और नए ऑप्शन की तलाश में हैं। कुछ लोग इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीद रहे हैं तो कोई सीएनजी चुन रहे हैं। मारुति सुजुकी से लेकर हुंडई तक, दिग्गज कार मेकर कंपनी अपनी गाड़ियों में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी का विकल्प देती हैं। आज हम आपको देश की सबसे सस्ती 5 सीएनजी कारों के बारे में बता रहे हैं।

1. Maruti Alto 800

मारुति सुजुकी दो सीएनजी वेरिएंट में आती है, जिसकी कीमत 4.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कार का इंजन 41PS की अधिकतम पावर और 60Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी के साथ यह कार 31.59km/kg का माइलेज देती है।

2. Maruti Wagon R

सीएनजी किट के साथ मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत 5.83 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है, जो सीएनजी के साथ 59PS की अधिकतम पावर और 78Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी के साथ यह कार 32.52km/kg का माइलेज देती है।

3. Hyundai Santro

हुंडई सेंट्रो का सीएनजी वेरिएंट 5.99 लाख रुपये से शुरू होता है। इसमें 1.1 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 59PS की अधिकतम पावर और 78Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी के साथ हुंडई सेंट्रो में आपको 30.48km/kg तक का माइलेज मिलता है।

4. Maruti S-Presso

मारुति एस-प्रेसो तीन सीएनजी वेरिएंट में आती है। इनकी कीमत 5.11 लाख रुपये से 5.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। इसमें 1.0 लीटर का इंजन दिया गया है, जो सीएनजी के साथ 59PS की अधिकतम पावर और 78Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी के साथ यह कार 31.2km/kg का माइलेज देती है।

5. Hyundai Grand i10Nios

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस का सीएनजी वेरिएंट 6.99 लाख रुपये से शुरू होता है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 69PS की अधिकतम पावर और 95Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सीएनजी के साथ हुंडई सेंट्रो में आपको 28.5km/kg तक का माइलेज मिलता है।