Hindi News

indianarrative

भारत में इन कारों का सबसे अधिक जलवा! सफारी से ज्यादा बिकती है ट्राइबर, छोटे शहरों में यह है फेवरेट

 Indian Car: लोगों में अब बड़ी कारों का क्रेज बढ़ रहा है और ऐसे में जिनका बजट चाहे 10 लाख रुपये से कम हो या कोई 20 लाख रुपये या इससे ज्यादा प्राइस रेंज की एसयूवी या एमपीवी खरीदने की सोच रहे हों तो उनके लिए सबसे सस्ती रेनॉ ट्राइबर से लेकर 50 लाख रुपये तक की रेंज में टोयोटा फॉर्च्यूनर के भी अच्छे-खासे ऑप्शन हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिक रहीं 10 धांसू 7 सीटर एसयूवी के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि 10 टॉप सेलिंग 7 लीटर एसयूवी की लिस्ट में महिंद्रा की 10 लाख से सस्ती एसयूवी बोलेरो पहले नंबर पर है। इस लिस्ट में सबसे सस्ती रेनॉ ट्राइबर भी है।

खूब बिकती है बोलेरो

सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर एसयूवी की लिस्ट में पिछले महीने, यानी मार्च 2023 में फर्स्ट पोजिशन पर महिंद्रा बोलेरो रही और जिसको 9,546 ग्राहकों ने खरीदा। इसके बाद मारुति सुजुकी अर्टिगा रही, जिसे 9,028 ग्राहकों ने बीते मार्च खरीदा। तीसरे नंबर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो है। पिछले महीने स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक की संयुक्त रूप से 8,788 यूनिट बिकीं। इसके बाद टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा की संयुक्त रूप से 8,075 यूनिट बिकी। पांचवें नंबर पर किआ कारेन्स है, जिसके बीते मार्च में 6,102 ग्राहकों ने खरीदा।

ये भी पढ़े: Tata Motors की सबसे ज्यादा बिकने वाली ये SUV Car लेने जा रहे हैं तो पढ़ ले ये खबर, कंपनी ने बढ़ा दिए इतने हजार दाम

टॉप सेलिंग 7 सीटर एसयूवी और एमपीवी की लिस्ट में छठे नंबर पर महिंद्रा एक्सयूवी700 है, जिसे पिछले महीने 5,107 ग्राहकों ने खरीदा। इससे बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर को 3,108 ग्राहकों ने खरीदा। लिस्ट में आठवें नंबर पर रेनॉ ट्राइबर है, जिसे बीते मार्च में 2,538 ग्राहकों ने खरीदा। 9वें नंबर पर हुंडई अल्कजार है, जिसे 2,519 ग्राहकों ने खरीदा। टॉप 10 लिस्ट में आखिरी नंबर पर टाटा सफारी है, जिसे 1,890 ग्राहकों ने खरीदा।