Hindi News

indianarrative

Tata Motors की सबसे ज्यादा बिकने वाली ये SUV Car लेने जा रहे हैं तो पढ़ ले ये खबर, कंपनी ने बढ़ा दिए इतने हजार दाम

Tata Motors ने बढ़ा दी Nexon EV Max की कीमत

भारतीय आटो मार्केट में देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा कि इस वक्त एक से बढ़कर एक वाहने मौजूद हैं। इधर बीच कई वाहनों की भी डिमांड तेजी से बढ़ी है, जिसे देखते हुए कंपनी ने ग्राहकों में पैठ बनाने के लिए अपनी कारों में जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। टाटा की कई वाहनें देश में खूब पसंद की जाती हैं। हैचबैक, सेडान से लेकर SUV कारों तक की खूब डिमांड रहती है। इस बीच कंपनी ने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कार की कीमत में इजाफा कर दिया है।

नई कीमत- देश में टाटा मोटर्स की नेक्सॉन एसयूवी कार खूब पसंद की जाती है। कंपनी ने इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया है। हा ही में कंपनी ने नई Nexon EV Max लॉन्च की है। जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह Nexon EV के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा ड्राइविंग रेंज देती है। अब कंपनी ने इसके आधिकारिक लॉन्च के दो महीने के भीतर ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमतों में इजाफा कर दिया है। टाटा नेक्सन ईवी मैक्स की कीमतों में सभी वैरिएंट के लिए 60,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत अब 18.34 लाख रुपये से लेकर 19.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

इंजन और बैटरी- टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम के बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 30.2kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है। वहीं, Nexon EV Max में 40.5kWh की बड़ी यूनिट दिया गया है। ये क्रेमशः 127 bhp का पावर और 245 Nm का पीक टॉर्क और 141 bhp का पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करते हैं। नेक्सन ईवी प्राइम में प्रति चार्ज 312 किमी की रेंज देने का दावा किया गया है। जबकि मैक्स वर्जन में 437 किमी प्रति चार्ज देने का दावा किया गया है।