NASA Black Hole: अंतरिक्ष में बालक होल हमेशा से रहस्य का विषय रहा है। इसकी खास बात यह है कि इसके अंदर से रोशनी बाहर नहीं निकल सकती। आसपास की सामग्री इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएशन के तीव्र विस्फोट पैदा करते हैं। वहीं जब जब प्रकाश के धमाके तेजी से बाहर निकलते हैं तो गैस और धूल के बादलों में चमक पैदा होती है। वैसे ये तो साफ-साफ नहीं दिखाई दिया, लेकिन कोहरे में जलने वाली कार की लाइट जैसा दिखता है। इसी के साथ एक्स रे भी निकलते हैं जिनके प्रतिध्वनियों के जरिए नासा ने ब्लैक होल V404 साइगनी की आवाज बनाई है।
बता दें, ये ब्लैक होल 7,800 प्रकाश वर्ष दूर है। V404 साइगनी ब्लैक होल एक ऐसा सिस्टम है, जिसका द्रव्यमान सूर्य से पांच से 10 गुना के बीच होता है। ये ब्लैक होल (Black hole) अपने चारों ओर की कक्षा के एक तारे से सामग्री खींच रहा होता है। तारे से निकली सामग्री एक डिस्क की तरह ब्लैक होल को घेरती है। इसी कि वजह से एक्स रे समेत रेडिएशन के धमाके होते हैं। जैसे ही एक्स-रे बाहर की ओर निकलते हैं उनकी V404 साइगनी और पृथ्वी के बीच गैस के बादलों से टक्कर होती है।
एक्स-रे डेटा का हुआ उपयोग
मालूम हो, एक्स रे विभिन्न कोणों पर बिखर जाते हैं। नासा की चंद्रा एक्स-रे ऑब्जर्वेटरी और नील गेहर्ल्स स्विफ्ट ऑब्जर्वेटरी ने V404 साइगनी के आसपास एक्स-रे प्रकाश प्रतिध्वनियों का डेटा इकट्ठा किया। क्योंकि खगोलविद जानते हैं कि प्रकाश की गति कितनी तेज है और उन्होंने डेटा का इस्तेमाल कर गणना की, जिससे पता चला है कि विस्फोट आखिर कब हुए थे।
ये भी पढ़े: मिस्र में रहस्यमय रानी का पिरामिड मिलने से हड़कंप, 300 ममी के साथ मिला सोने का मुखौटा
डेटा से बना साउंड
चंद्रा और स्विफ्ट दोनों ही ऑब्जर्वेटरी ने V404 साइगनी के एक्स-रे डेटा को ध्वनि में बदला है। इसके जरिए नासा ने दिखाया है कि ब्लैक होल के बीच हुए धमाके से निकला एक्स-रे चारों ओर फैल गया। दो अलग-अलग वीडियो दिखाए गए हैं। नीले रंग के छल्ले चंद्रा ऑब्जर्वेटरी और लाल रंग के छल्ले स्विफ्ट ऑब्जर्वेटरी का डेटा हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…