Cyclone Biparjoy: गुजरात के पास पहुंचा भयानक चक्रवात ‘बिपरजॉय’ देश ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस भयानक चक्रवात की वजह से गुजरात के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी है। सौराष्ट्र और कच्छ तटों से लगे सभी इलाके खाले कराए जा चुके हैं क्योंकि यहां हवा की रफ्तार 150kmph तक है। इस डोरा अब तूफान की अंतरिक्ष से तस्वीरें ली गई हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितना खतरनाक है।
15 जून को तबाही लाएगा बिपरजॉय
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से एस्ट्रोनॉट सुल्तान अलनियादी ने (Cyclone Biparjoy) तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि साइक्लोन कैसे अरब सागर के ऊपर विकराल रूप लिया हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अभी बिपरजॉय जखाऊ पोर्ट से लगभग 250 किलोमीटर दूर है। यह 15 जून की शाम तक तटीय इलाकों से टकराएगा, जिससे भयानक तबाही हो सकती है।
As promised in my previous video 📸 here are some pictures of the cyclone #Biparjoy forming in the Arabian Sea that I clicked over two days from the International Space Station 🌩️ pic.twitter.com/u7GjyfvmB9
— Sultan AlNeyadi (@Astro_Alneyadi) June 14, 2023
ये भी पढ़े: बिपरजॉय तूफान 150 KM की रफ्तार से आगे बढ़ेगा, इस हवा में क्या-क्या होगा तबाह होगा
राजस्थान पर भी पड़ेगा बिपरजॉय का असर
मौसम विभाग के मुताबिक कच्छ, सौराष्ट्र को पार करने के बाद चक्रवात बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) का प्रभाव राजस्थान में देखने को मिलेगा। यह 16 जून तक यहां असर करेगा और इसके बाद 17, 18 और 19 जून को दक्षिण हरियाणा में बारिश होगी। हालांकि, तबतक बिपरजॉय की रफ्तार धीमी पड़ जाएगी।