Hindi News

indianarrative

हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, Airline शुरू कर रही है passengers के लिए यह खास सेवा उपलब्ध

Spicejet बना रहा यह योजना

हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब उन्हें जल्द ही हवाई यात्रा के दौरा पर इंटरनेट सेवा दी जाएगी। जी हां, भारत दुनिया भर में सबसे अधिक डेटा खपत करने वाले देशों में से एक बन गया है। इंटरनेट की सेवा देश के कौन-कौन में फैलने के बाद डेटा खपत की मात्रा भी बढ़ गई है। लेकिन इस बीच एक ऐसी जगह भी है जहां इंटरनेट सेवा को उपयोग नहीं कर पा रहे हैं और वो कुछ और नहीं बल्कि आकाश है। पर अब आने वाले कुछ समय में भारतीय आकाश में भी इंटरनेट को यूज किया जा सकेगा। एक प्रमुख भारतीय एयरलाइन स्पाइसजेट ने कहा है कि उसे बहुत जल्द अपने विमानों में ब्रॉडबैंड इंटरनेट लाने की उम्मीद है।

Spicejet के चेयरमैन ने कही ये बात

स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने कहा कि एयरलाइन अपने विमानों में जल्द ही ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरू करेगी। उन्होंने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि कंपनी अगले कुछ महीनों में अपने विमान बेड़े में बोइंग-737 मैक्स विमान को शामिल करेगी। स्पाइसजेट की वेबसाइट के अनुसार एयरलाइन के पास 91 विमानों का बेड़ा है, जिसमें 13 मैक्स विमान हैं और 46 बोइंग-737 विमान के पुराने वर्जन मौजूद हैं।

दरअसल, एयरलाइन की 17वीं वर्षगांठ पर सिंह ने कर्मचारियों को अपने ईमेल में कहा कि स्पाइसजेट मासिक आधार पर ज्यादा यात्रियों के साथ उड़ान भर रही है और आने वाले महीनों में इसमें बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।उन्होंने कहा, बोइंग 737 मैक्स विमान सफलतापूर्वक सेवा में लौट आया है और इसे यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली है। एयरलाइन की अगले कुछ महीनों में अपने सभी पुराने विमानों को मैक्स से बदलने और बेड़े में कई मैक्स विमानों को शामिल करने की योजना है।

आगे वह कहते हैं, हम इस साल अपने नेटवर्क में नए उत्पादों और नए मार्गों को जोड़ेंगे। हमारे लॉयल्टी कार्यक्रम स्पाइसक्लब ने हाल ही में अपना सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पेश किया है। हमें उम्मीद है कि जल्द ही हमारे विमान में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा शुरू हो जाएगी।