Hindi News

indianarrative

दुनियाभर में तबाही, 40 साल बाद फटा सबसे बड़ा ज्वालामुखी,पहाड़ियों से नीचे बह रहा लावा

Largest Volcano Erupt

 अमेरिका के हवाई द्वीप में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा ज्‍वालामुखी मौना लौआ (Mauna loa) 40 साल बाद फटा है। इस ज्‍वालामुखी से अब जहरीली गैंसे, धुंआ और खतरनाक लावा बह रहा है। ये ब्‍लास्‍ट रविवार को स्‍थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 30 मिनट पर हुआ। इसकी कुछ तस्वीरें अमेरिका की जियोलॉजिकल सर्विस (USGS) की तरफ से जारी की गई हैं। इन तस्वीरों से साफ मालूम होता है कि इस ज्‍वालामुखी में हुआ ब्‍लास्‍ट कितना खतरनाक रहा होगा। अधिकारियों की मानें तो ज्‍वालामुखी के लावा में सबसे ज्‍यादा सल्‍फर डाई ऑक्‍साइड है। यही नहीं एक हफ्ते के अंदर ये लावा आबादी तक पहुंच सकता है। उन्‍होंने चेतावनी दी है कि स्थिति तेजी से बदल सकती है। मौना लोआ में आखिरी बार साल 1984 में विस्फोट हुआ था।

लोगों को किया गया अलर्ट

ज्‍वालामुखी से जुड़ा अलर्ट सर्वोच्‍च स्‍तर का था ऐसे में नागरिकों को सावधान रहने को कहा गया है। अधिकारियों की मानें तो नागरिकों को बड़े स्‍तर पर धुंए और राख का सामना करना पड़ सकता है। अमेरिका के नेशनल ओशिनोग्राफिक एंड एटमॉ‍सफेरिक एडमिनिस्‍ट्रेशन (NOAA) की तरफ से कुछ सैटेलाइट तस्‍वीरें जारी की गई हैं। इन फोटोज में दिखाई दे रहा है कि ज्‍वालामुखी में हुआ ब्‍लास्‍ट कितना भयानक था। हवाई के उत्‍तर-पूर्व में इस ज्‍वालामुखी में जहरीली गैसों का गुबार है और यह लगातार बढ़ता जा रहा है।

एक और ज्‍वालामुखी सक्रिय

NOAA की तरफ से ही ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी गई थी। एजेंसी की तरफ से लिखा गया है, ‘यह तस्‍वीर साफ बताती है कि सल्‍फर डाई ऑक्‍साइड किस तरह से बह रही है।’ इसके बाद एजेंसी की तरफ से कई ट्वीट कर नागरिकों का चेतावनी दी गई है। एजेंसी का कहना है कि कम से कम ज्‍वालामुखी में एक दर्जन विस्‍फोट और हो सकते हैं। वहीं इसके पड़ोस में स्थित किलोवेया भी दिसंबर 2021 से खतरनाक स्‍तर पर सक्रिय है। बताया जा रहा है कि इसमें कभी भी विस्‍फोट हो सकता है।

ये भी पढ़े: NASA ने जारी की ब्लैक होल की भयानक आवाज,अंतरिक्ष में उठी समुद्र की लहरें

33 बार हूआ ब्‍लास्‍ट
ज्वालामुखी की ऊंचाई 13,679 फीट है और यह 5,179 वर्ग किमी) से ज्‍यादा के हिस्‍से में फैला है। ज्‍वालामुखी में उस समय ब्‍लास्‍ट हुआ जब स्‍थानीय लोग ला कूकोआ का जश्‍न मना रहे थे। यह हवाई का नेशनल हॉलीडे है जो साल 1843 के एंग्लो-फ्रेंको घोषणा पत्र पर साइन करने की याद में मनाया जाता है। हिलो बहुत ही खूबसूरत जगह है और कुकियो की आबादी 45,248 है। सन् 1843 से अब तक मौना लोआ 33 बार फटा है। आखिरी बार जब साल 1984 में इसमें ब्‍लास्‍ट हुआ था तो इसका लावा पांच मील तक बहा था।

मौना लोआ उन पांच बड़े ज्वालामुखियों में एक है जो एक साथ मिलकर हवाई के बिग द्वीप का निर्माण करते हैं। यह हवाई द्वीपसमूह के सुदूर दक्षिण में है। यह सबसे ऊंचा नहीं है लेकिन सबसे बड़ा है और द्वीप की जमीन के करीब आधे हिस्से पर है।