शुक्रवार को शारजाह में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ अफगान टीम ने तीन मुकाबलों की टी20 (T20) सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अफगानिस्तान टीम द्वारा यह किसी भी परारुप में पाकिस्तान पर पहली जीत है।
वहीं, मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 92 रन बनाए, जिसके जवाब में अफगानिस्तान टीम ने 17.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर यह टारगेट हासिल कर लिया। इस मुकाबले में अफगान टीम की तरफ से हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी हीरो रहे।
नबी ने 38 गेंदों में 38 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए और वे अपने इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उनके अलावा फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान को दो-दो विकेट मिले, जबकि अजमातुल्लाह, नवीन उल हक और कप्तान राशिद ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
वहीं, पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवारकर सिर्फ 92 रन जोड़े। पाक टीम की ओर से हम्मद हारिस (6), अब्दुल्ला शफीक (0), सैम अयूब (17), तैयब ताहिर (16), आजम खान (0) और इमाद वसीम और शादाब खान ने 19 बनाए। टी20 फॉर्मेट की बात करें तो दोनों टीम्स के बीच अब तक 4 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 3 पाक टीम जीते हैं और 1 अफगानिस्तान ने जीता है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: वनडे सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों पर जमकर बरसे
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…