Hindi News

indianarrative

AFG Vs SL: अफगानिस्तान का सपना टूटा, श्रीलंका ने सेमीफाइनल की रेस से किया बाहर

Afghanistan Vs Sri LankaT20 World Cup 2022

AFG Vs SL T20 World Cup: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए श्रीलंका सबसे बड़ी विलेन साबित हुई है। अफगानिस्तान वह टीम है, जो टूर्नामेंट के सुपर 12 के चरण से बाहर हुई है। अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Cricket Team) ग्रुप 1 का हिस्सा थी, जो अपने चौथे मैच में श्रीलंका के हाथों करारी मात झेलने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई है। अफगानिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के सुपर 12 के मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है।

मंगलवार को ब्रिस्बेन में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम के कप्तान मोहम्मद नबीं ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 144 रन बना सकी। वहीं, श्रीलंका की टीम ने 145 रनों के लक्ष्य को 18.3 ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

बारिश ने बिगाड़ा अफगान का खेल

आपकी जानकारी के लिए बता दें, बारिश ने अफगानिस्तान का खेल खराब करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। अफगानिस्तान की टीम को सुपर 12 में कुल 5 मैच खेलने थे, लेकिन टीम के दो मैच बारिश में धुल गए और दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस वजह से टीम अब सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई, क्योंकि अगला मैच जीतने के बाद भी टीम के 4 ही अंक होंगे।

ये भी पढ़े: Chris Gayle पर चढ़ा गरब् का खुमार, कुर्ते-पजामे में लगाए जबरदस्त ठुमके

श्रीलंका की हालत मजबूत

श्रीलंका की बात करें तो ग्रुप 1 की अंकतालिका में ये टीम तीसरे पायदान पर है। श्रीलंका ने अब तक खेले 4 मैचों में से 2 मुकाबले जीते हैं और दो ही मुकाबले गंवाए हैं। इस तरह टीम के खाते में कुल 4 अंक हैं। अगर टीम अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को हराने में सफल होती है तो फिर सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस होंगे, लेकिन नेट रन रेट भी बेहतर रखना होगा।

6 विकेट से हारा अफगानिस्तान

अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 144 रन बनाए। टीम के टॉप और मिडिल ऑर्डर ने छोटी-छोटी लेकिन धीमी पारियां खेलीं। श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में श्रीलंका ने बेहद आराम से लक्ष्य हासिल किया। लंकाई टीम ने 4 विकेट खोकर 19वें ओवर में जीत दर्ज की। धनंजय डिसिल्वा ने 42 गेंद पर 66 रन की नाबाद पारी खेली। वानिंदु हसरंगा को ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ चुना गया।

अफगानिस्तान को अब तक नहीं मिली एक भी जीत

अफगानिस्तान ने इस टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 राउंड का अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से गंवा दिया था। इसके बाद न्यूजीलैंड और आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले बारिश की वजह से धुल गए। अब चौथा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ गंवाने के बाद वह ग्रुप-1 की पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे पहुंच गई है। टीम को अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।