Hindi News

indianarrative

भारत और पाकिस्तान से भिड़ेगा अफगानिस्तान, पसीना बहाने में जुटे टीम के खिलाड़ी

courtesy google

अगले साल जनवरी में तीन वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन कतर की राजधानी दोहा के एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इसमें अफगानिस्तान नीदरलैंड्स की मेजबानी करेगा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज 21 जनवरी से शुरू होगी, जिसमें दूसरा और तीसरा मैच 23 और 25 जनवरी को खेले जाएंगे। आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में वनडे सुपर लीग के तहत अफगानिस्तान ने अपनी पहली सीरीज में आयरलैंड को 3-0 से हराकर 30 प्वाइंट्स हासिल किए थे।

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: पुलिस विभाग में बनना चाहते है SI तो तुरंत कर दें अप्लाई, 6000रू से ज्यादा मिलेगी हर महीने सैलरी

ऐसे में अगले साल जनवरी में होने वाले वनडे मैचों पर अफगानिस्तान के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहेगी, क्योंकि वनडे सुपर लीग में प्रदर्शन के आधार पर टीम को वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई किया जाएगा। नीदरलैंड्स के खिलाफ सीरीज के बाद अफगानिस्तान जनवरी और फरवरी में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगा। अफगानिस्तान को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत 2023 तक ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की मेजबानी करनी है और फिर भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका का दौरा करना है।

यह भी पढ़ें- Katrina-Vicky Wedding: अपने दुल्हनिया को लेकर बारात लेकर निकल पड़े है विक्की कौशल, स्वागत करने सालियां भी तैयार  

वनडे सुपर लीग में इंग्लैंड की टीम टॉप पर चल रही है। टीम ने 15 में से 9 मुकाबले जीते हैं। बांग्लादेश 80 प्वाइंट्स के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 60 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। टीम इंडिया अभी 49 प्वाइंट्स के साथ 5वें नंबर पर है। अफगानिस्तान की बात की जाए ते वह 30 प्वाइंट्स के साथ 11वें नंबर पर है। नीदरलैंड्स की टीम 25 प्वाइंट्स के साथ 12वें स्थान पर है। अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की बात की जाए तो दोनों टीमें 10 साल बाद वनडे में भिड़ने जा रही हैं। दोनों के बीच आखिरी भिड़ंत मार्च 2012 में हुई थी। दोनों के बीच अब तक 6 वनडे के मुकाबले खेले गए हैं। अफगानिस्तान ने 4 और नीदरलैंड्स ने 2 मुकाबले जीते हैं।