टी 20 विश्व कप में पहले दो मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया ने अपने इस हार का सिलसिला अफगानिस्तान को 66 रनों से हराने के बाद खत्म किया। अफगानिस्तान के बाद टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड को भी हरा दिया है। टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए मैच में स्कॉटलैंड को पहले 85 रनों पर ढेर कर दिया और उसके बाद इस लक्ष्य को महज 39 गेंदों में हासिल कर लिया। हालांकि, टीम इंडिया की राह अब भी आसान नहीं है। आगे की राह सफल तब होगी जब अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है। इस वक्त टीम इंडिया का सबकुछ दाव पर अफगानिस्तान टीम पर लगा है,अगर यह टीम न्यूजीलैंड को हराती है तो इंडिया की राह आसान होगी।
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच 7 नवंबर को यानी आज मुकाबला खेला जाना है। भारत के हित के लिए इस मुकाबले में अफगानिस्तान का जीतना जरूरी है। आज का मुकाबला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच होगा लेकिन किस्मत हिंदुस्तान की तय होगी। इस मुकाबले में अफगानिस्तन की जीत भारत जीत होगी और उसकी हार में हार। यानी न्यूजीलैंड के खिलाफ अफगान टीम कैसी खैलती है सबकुछ उसपर निर्भर होगा।
वहीं, टूर्नामेंट में ये न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का आखिरी ग्रुप मैच होगा। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में खेले 4 मैच में से 3 जीते हैं और 1 गंवाया है। इस तरह उसके 6 अंक है और वो पॉइंट्स टैली में फिलहाल दूसरे नंबर पर है। वहीं अफगानिस्तान की टीम ने अब तक खेले 4 मैच में 2 जीते और 2 गंवाए हैं। इस तरह उसके 4 अंक हैं और वो पॉइंट्स टैली में भारत के नीचे यानी चौथे नंबर पर है। पॉइंट्स टैली में भारत और अफगानिस्तान के बराबर अंक है, लेकिन बेहतर रन रेट के चलते भारत तीसरे और अफगानिस्तान चौथे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup: टीम इंडिया के ओपनर ने खुलेआम किया प्यार का इजहार
टी 20 इंटरनेशनल की पिच पर न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच ये पहले मुकाबला है। इससे पहले दोनों एक दूसरे के खिलाफ टी-20 मैच कभी नहीं खेले। लेकिन देखा जाय तो न्यूजीलैंड अफगानिस्तान पर भारी हालांकि, लेकिन मुकाबला अबू धाबी में होने से अफगानिस्तान की जीत और भारत के सेमीफाइनल खेलने की उम्मीद दोनों प्रबल दिखती है क्योंकि, अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम पर न्यूजीलैंड ने अबतक सिर्फ एक मैच खेला है और उसमें भी उसको हार मिली है। वहीं, इसी स्टेडियम में अफगानिस्तान ने 12 मैच खेले हैं और 9 मैच जीते हैं, ऐसे में अफगान भारी नजर आना है लेकिन फिलहाल कुछ भी कह पाना मुश्किल है।