Hindi News

indianarrative

राजनीति के बाद PCB में भी बड़ा भूचाल, खान के दोस्त की भी छिन सकती है कुर्सी- जल्द देंगे इस्तीफा

राजनीति के बाद PCB में भी बड़ा भूचाल

पाकिस्तान की राजनीति में पीछले कुछ दिनों से जमकर नौटंकी देखने को मिली। विपक्ष और पाकिस्तान आर्मी पूरी कोशिश कर इमरान खान को सत्ता से बेदखल कर दिया। इसमें अविश्वास प्रस्ताव को लेकर जमकर नौटंकी हुई, जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंचा। जहां, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग की मुहर लगाई गई और फिर इमरान खान को सत्ता से बाहर कर दिया गया। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में भी बड़ा भूचाल देखने को मिल सकता है।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा भी अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। दरअसल, रमीज राजा इमरान खान के करीबी दोस्त थे, डेली जंग के सूत्रों के अनुसार पीएम पद से उनकी छुट्टी होने के बाद रमीज राजा भी अपने पद को छोड़ सकते हैं। खबरों की माने तो, इस मामले से जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि, रमीज राजा ने इस बारे में अपने करीबी दोस्तों से सलाह मशविरा किया है। पीसीबी अध्यक्ष दुबई में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ बैठक के बाद अपने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं।

राजा आईसीसी के साथ बातचीत के लिए इस समय दुबई में हैं और बैठक का समापन आज होगा। सूत्रों ने बताया कि अगले सप्ताह (11 अप्रैल से) में पीसीबी में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। इसके अलावा, घरेलू क्रिकेट के ढांचे में बदलाव किए जा सकते हैं, जबकि विभागीय क्रिकेट को बहाल किया जा सकता है।