Hindi News

indianarrative

IPL Auction 2022 में अपने पिता शाहरुख खान की कार्बन कॉपी बनकर गए आर्यन खान, देख लोगों की टिकी रह गए नजरें

courtesy google

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन से पहले बड़े स्तर पर खिलाड़ियों की नीलामी हुई। बेंगलुरु में दो दिन तक चले मेगा ऑक्शन में देश-दुनिया के 500 से अधिक खिलाड़ी उतरे और इनमें 67 विदेशी क्रिकेटरों समेत 204 खिलाड़ियों की बोली लगी। आईपीएल मेगा ऑक्शन का बेंगलुरु में हुई। इस दौरान सबकी नजर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर रही। इसी बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से किंग खान के बेटे आर्यन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें- रूस और यूक्रेन की जंग में कूदेगा पाकिस्तान! इमरान खान ने बताया किसका देगा साथ?

दरअसल, हुआ यूं कि आईपीएल मेगा ऑक्शन से आर्यन खान की एक फोटो वायरल  हुई है, जो इस समय खबरों में बनी हुई है। तस्वीर में आर्यन खान अपने पिता किंग खान का ब्लैक ब्लेजर पहने हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर देखकर कोई भी कहेगा कि उनका लुक किंग खान की तरह लग रहा है। वायरल तस्वीर पहले दिन के आईपीएल ऑक्शन की है, जिसमें आर्यन अपने पापा किंग खान का डोल्से और गबाना का ब्लैक कलर का ब्लेजर, ब्लैक शर्ट और मैचिंग ट्राउजर पहने दिखाई दिए। लेकिन कहते हैं ना कोई किसी से भी बच सकता है लेकिन अपने फैंस से नहीं और किंग खान के फैंस ने ये बात नोटिस कर ली और वो लगातार ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यह तो शाहरुख का ब्लेजर है।

यह भी पढ़ें- ISRO: श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ PSLV-C52, EOS-04 के साथ अंतरिक्ष में भेजे 2 सैटेलाइट


एक और राउंड में बिक गए ये खिलाड़ी

उमेश यादव- 2 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स

मोहम्मद नबी- 1 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स

जेम्स नीशम- 1.5 करोड़, राजस्थान रॉयल्स

नाथन कुल्टर नाइल- 2 करोड़, राजस्थान रॉयल्स

विकी ओस्तवाल- 20 लाख रुपये, दिल्ली कैपिटल्स

रस्सी दुसेन- 1 करोड़, राजस्थान रॉयल्स

डी. मिचेल- 75 लाख, राजस्थान रॉयल्स

सिद्धार्थ कौल- 75 लाख, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

साई सुंदरसन- 20 लाख, लखनऊ सुपर जायंट्स

आर्यन जुयाल- 20 लाख, मुंबई इंडियंस

 

30 लाख रुपये में बिके अर्जुन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को 30 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया है। 20 लाख रुपये से अर्जुन की बोली शुरू हुई और बाद में गुजरात टाइटन्स ने बोली लगा दी। ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर को अंत में 30 लाख रुपये में मुंबई इंडियंस ने खरीदा।