Asia Cup 2023 में भारत और पाकिस्तान के पहले मैच में बारिश ने खलल डाल दी, जिसको देखते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने IND vs PAK के बीच रविवार यानी 10 सितंबर को होने वाले एशिया कप सुपर चार मैच के लिए सुरक्षित दिन रखने का फैसला किया है। जिसके बाद अलग-अलग देश जो इस एशिया कप में खेल रहे हैं, उन्होंने आपत्ति जाहिर की है।
एशियाई क्रिकेट परिषद की ओर से तर्क दिया है कि मौसम के मौजूदा मिजाज को देखते हुए ऐसा किया गया है। लिहाजा भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 10 सितंबर को यहां होने वाले एशिया कप सुपर चार मैच के लिए सुरक्षित दिन रखने का फैसला किया है। हालांकि श्रीलंका में होने वाले सुपर चार के अन्य मैचों के लिए सुरक्षित दिन नहीं रखे गए हैं।
रिजर्व डे का सीधा मतलब है कि Asia Cup 2023 में अगर भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच में बारिश खलल डालती है तो अगले दिन खेल वहीं से शुरू होगा जहां पर उसे रोका गया था। एसीसी ने बयान में कहा,”भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 10 सितंबर 2023 को होने वाले एशिया कप सुपर चार मैच के लिए एक सुरक्षित दिन रखा गया है”।
वहीं, इस फैसले के बाद बवाल मच गया है। श्रीलंका बोर्ड ने सामने आकर इस मुद्दे पर अपनी राय दी। श्रीलंका क्रिकेट ने सोशल मीडिया मंच X पर इस फैसले को लेकर खुलासा किया कि, जो भी फैसला लिया गया है वह चारों बोर्ड के साथ परामर्श करने के बाद ही लिया गया है।
श्रीलंका बोर्ड ने X पर लिखा, ” Asia Cup 2023 सुपर 4 चरण की भारत-पाकिस्तान मैच के लिए आरक्षित दिन सुपर 4 प्रतिस्पर्धी टीमों के सभी चार सदस्य बोर्डों के परामर्श सर्वसम्मति से लिया गया था। ऐसे में, एसीसी ने सहमति वाले बदलाव को प्रभावी बनाने के लिए टूर्नामेंट की खेल स्थितियों को प्रभावी ढंग से संशोधित किया।” यही नहीं बांग्लादेश बोर्ड ने भी एसीसी के फैसले पर X पर अपनी बातें लिखकर सफाई दी है।
श्रीलंका बोर्ड के इस खुलासे से यह बात साफ हो गया है कि भारत-पाकिस्तान मैच में रखा गया रिजर्व डे सभी टीमों के बोर्ड मेंबर से बात करने के बाद ही लिया गया है। इसके अलावा 17 सितंबर को होने वाले फाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखा गया है।
यह भी पढ़ें-अमेरिका में MS Dhoni का क्रेज, पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump के साथ गोल्फ खेलते वीडियो वायरल।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…