खेल

Sri Lanka में पाकिस्तानी हार का अनोखा जश्न, लोगों ने ऐसे किया स्वागत

Asia Cup Sri lanka Celebrations: एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जितकर श्रीलंका के हाथों में बल्लेबाजी थमा दी। यहीं से श्रीलंका ने पूरी कहानी पलट दी, श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के सामने जो स्कोर खड़ा किया उसे छूना तो दूर उसके आस-पास तक बाबर टीम नहीं पहुंच सकी। आर्थिक और राजनीतिक उठापटक के बीच श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। अफगानिस्तान से हार के बाद टीम की जमकर आलोचना हुई लेकिन, इसके बाद दासुन शनाका की टीम ने जीत की कसम खाते हुए एशिया कप पर कब्जा जमा लिया। एशिया कप जीतकर स्वदेश पहुंची श्रीलंकाई टीम (Asia Cup Sri lanka Celebrations) का जोरदार स्वागत हुआ। श्रीलंकाई ने अलग अंदाज में पाकिस्तानी हार का जश्न (Asia Cup Sri lanka Celebrations) मनाया।

श्रीलंका की क्रिकेट टीम के सदस्य डबल डेकर बस में यात्रा कर प्रशंसकों के बीच इस जीत का जश्न मनाए। श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने बताया कि दासुन शनाका की अगुवाई वाली टीम मंगलवार सुबह पांच बजे स्वदेश पहुंची जिसके बाद भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर श्रीलंका क्रिकेट और खेल मंत्रालय के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया । उन्होंने बताया कि टीम सुबह 6.30 बजे विजय परेड में भाग लेगी और कोलंबो से काटुनायके तक डबल डेकर बस यात्रा करेगी और प्रशंसकों से बातचीत करेगी।

सोशल मीडिया श्रीलंका क्रिकेट की तरफ से आज सुबह ही खिलाड़ियों के स्वदेश पहुंचने की तस्वीरें शेयर की गई तो ये छा गई। इसमें खिलाड़ियों का फुल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इसके अलावा बोर्ड के अधिकारियों ने खिलाड़ियों के साथ बात भी की। दासुन शनाका की अगुआई में श्रीलंका के लिए टूर्नामेंट का आगाज निराशाजनक रहा था और उसे ग्रुप बी के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद दासुन की टीम ने जोरदार वापसी करते हुए बांग्लादेश को हराते हुए सुपर 4 राउंड में अफगानिस्तान, भारत और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची। इसके बाद उसका फाइनल में मुकाबला पाकिस्तान से हुआ, जिसमें टीम ने पाकिस्तानियों को हरा कर एशिया कप अपने नाम कर लिया।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago