Hindi News

indianarrative

Sourav Ganguly कोरोना रिपोर्ट को लेकर बड़ा खुलासा, इस वेरिएंट से हुए थे संक्रमित

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर बड़ा खुलासा

BCCI के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हाल ही में कोरोना के चपेट में आने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे। जहां से कुछ दिनों तक देखरेख के बाद उनकी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई जिसके चलते उन्हें अस्पताल से छुट्टी तो मिल गई है लेकिन वो फिलहाल क्वारंटीन में हैं और डॉक्टर्स पूरी नजर बनाए हुए हैं। लेकिन अब उनके कोविड-19 संक्रमण होने को लेकर खुलासा हुआ है कि वो किस वेरिएंट के शिकार हुए थे।

यह भी पढ़ें- South Africa में नए साल के जश्न में जमकर झूमी Team India- देखें तस्वीरें

सौरव गांगुली की जांच में कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अस्पताल के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके गंभीर नहीं होने के कारण उन्हें चार दिन बाद छुट्टी दे दी गई और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान क्वारंटीन पर रह कर इससे उबर सकते है। अधिकारी ने कहा, गांगुली के नमूनों की जांच में डेल्टा प्लस स्वरूप पॉजिटिव मिला है। हम इसका इलाज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Virat Kohli के लिए लकी है 'वंडर्स' का मैदान, खत्म होगा शतक का सूखा- देखें पिछला रिकॉर्ड

उन्होंने कहा कि गांगुली को ओमिक्रॉन स्वरूप के लिए जांच में नेगेटिव आने के बाद शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई थी। वह अगले एक पखवाड़े के लिए डॉक्टरों की देखरेख में घर में क्वारंटीन में रहेंगे। कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद 49 वर्षीय गांगुली को एहतियात के तौर पर सोमवार रात को वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उन्हें मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई थी।