विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद कप्तानी का पद छोड़ने का फैसला किया। इसका ऐलान उन्होंने 15 जनवरी के दिन किया। दरअसल, टीम इंडिया को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार मिली थी। कोहली ने इस्तीफे का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया। विराट कोहली ने कहा- 'जब भी मैदान पर उतरे हैं, तो अपना काम ईमानदारी से किया है। टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।' कोहली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) और उनके साथियों को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान के रूप में अपने पूरे कार्यकाल के दौरान उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया।
Guided #TeamIndia with courage & fearlessness 👍
Led the side to historic wins 🔝Let's relive some of the finest moments from @imVkohli's tenure as India's Test captain. 👏 👏
Watch this special feature 🎥 🔽https://t.co/eiy9R35O4Q pic.twitter.com/4FMCLstZu3
— BCCI (@BCCI) January 17, 2022
यह भी पढ़ें- Dhanush और Aishwarya का 18 साल बाद टूटा रिश्ता, रजनीकांत के बेटी को दिया तलाक
विराट के इस्तीफे के बाद बीसीसीआई ने उनकी कप्तानी को याद करते हुए अपने ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो विराट के लिए खास है, क्योंकि इस लगभग 4 मिनट के वीडियो में वो सभी जीत हैं, जिस पर विराट कोहली के साथ पूरे देश को अभिमान है। चाहे वो 2016 न्यूजीलैंड का दौरा रहा हो या फिर 2019 ऑस्ट्रेलिया का दौरा। 14 सीरीज की जीत को इस वीडियो में शामिल किया गया है। अगर बड़ी सीरीज की बात करें तो इसमें साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, श्रीलंका पर मिली सीरीज जीत शामिल हैं। गौरतलब है कि 2014 में जब धोनी ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी तब विराट ने भारत की कमान संभाली थी।
यह भी पढ़ें- इमरान खान को कोस रहे उनके ही पार्टी के नेता, बोले- 'कारण बताओ नोटिस से फर्क नहीं पड़ता'
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कोहली की जमकर प्रशंसा की। सिराज ने कहा कि कोहली उनके सुपरहीरो हैं और इन सालों में कोहली से मिले सपोर्ट के लिए वह उनके आभारी हैं। साथ ही, सिराज ने कोहली को उन पर और उनकी क्षमता पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद दिया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सिराज ने बताया कि कोहली हमेशा उनके कप्तान रहेंगे। सिराज ने इंस्टाग्राम पर लिखा- 'मेरे सुपरहीरो, आपसे मिले समर्थन और प्रोत्साहन के लिए मैं पर्याप्त रूप से आभार भी प्रकट नहीं कर सकता। आप हमेशा मेरे ग्रेट भाई रहे हैं। इन सालों में मुझ पर भरोसा एवं विश्वास करने के लिए धन्यवाद। मेरे सबसे बुरे में अच्छाई को देखने के लिए। आप हमेशा मेरे कप्तान किंग कोहली रहेंगे।'