Hindi News

indianarrative

बंग्लादेशी खिलाड़ी का काला जादू! Asia Cup जीतने के लिए अंगारों पर चले।

Asia Cup जीतने के लिए बंग्लादेशी खिलाड़ी का काला जादू

Asia Cup 2023:नेट प्रैक्टिस छोड़ बंग्लादेशी खिलाड़ियों को एशिया कप जीतने के लिए काला जादू पर ज्यादा भरोसा है। खिलाड़ी मैदान में पसीना नहीं बहाना चाहते बल्कि वो काला जादू करके एशिया कप अपनी झोली में डालना चाह रहे हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं,क्योंकि एक वीडियो ने क्रिकेट प्रेमियों के बीच सनसनी फैला दी है।

दरअसल,वीडियो में बंग्लादेश के खिलाड़ी Asia Cup 2023 जीतने के लिए जलते अंगारों पर नंगे पैर चल रहे हैं। उन्हें लगता है कि मैदान पर अच्छी रणनीति औऱ पसीना बहाने से कुछ नहीं होगा। काला जादू एशिया कप जरूर दिला देगा,ऐसा मानना है बंग्लादेश के क्रिकेट खिलाड़ी का।

गौरतलब है कि 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में संयुक्त रूप से एशिया कप खेला जाएगा। सभी टीमें टूर्नामेंट से पहले तैयारियों में जुटी हुई है। Asia Cup2023 और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम में उथल-पुथल मची हुई है। इस बीच बांग्लादेश के एक खिलाड़ी ने अपनी हैरतअंगेज तैयारी से सुर्खियां बटोर ली हैं। बंग्लादेशी खिलाड़ी का यह वीडियो वायरल हो रहा है।

बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान तमिम इकबाल के चोटिल होने के कारण वो वनडे की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है। जबकि दूसरी तरफ एशिया कप(Asia Cup) की तैयारी के लिए बंग्लादेश का एक खिलाड़ी सारी हदें पार कर रहे हैं।

मोहम्मद नईम को काला जादू पर भरोसा!

एशिया कप 2023 का बांग्लादेश औऱ पाकिस्तान संयुक्त रूप से मेजबानी कर रहा है। ऐसे में बंग्लादेश की टीम पर ट्रॉफी जीतने का काफी दवाब भी रहने वाला है,और बंग्लादेश की टीम ट्रॉफी जीतना भी चाहेगी। इसी बीच बांग्लादेशी खिलाड़ी मोहम्मद नईम (Mohammad Naim) टूर्नामेंट के दबाव को हैंडल करने के लिए हैरतअंगेज कारनामा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मोहम्मद नईम जलते अंगारों पर नंगे पांव चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस वीडियो में मोहम्मद नईम जलते हुए अंगारों पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं और वीडियो का कैप्शन ‘माइंड-ट्रेनिंग’ दिया गया है।

21 वीं सदी के इस दुनिया में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को काला जादू पर भरोसा होना,जलते अंगारों पर नंगे पैर चलना और इसके चलने से एशिया कप जीत लेना किसी मुंगेरी लाल के हसीन सपनों से कम नहीं लग रहा है। क्योंकि एशिया कप वही जीत सकता है जिसका प्रदर्शन मैदान में बेहतर होगा। जो जलते अंगारों के बजाय नेट पर पसीना बहाएगा।  मैदान पर विपक्षी टीम के सामने ईमानदार कोशिश जो करेगा वही असल में ट्रॉफी का हक़दार होगा। जलते अंगारों पर चलने से ट्रॉफी तो नहीं जीती जा सकती है,हां किसी मुसीबत को जरूर न्यौता दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-Pakistan के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने साधा रोहित शर्मा पर निशाना,कहा-रोहित में है इस बात की कमी