आईपीएल की शुरुआत आज से होने वाला है। इससे पहले क्रिस गेल ने तहलका मचा दिया है। गेल ने पाकिस्तान जाने का ऐलान कर दिया है। गेल के इस बयान से लोग हैरान हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज ऐन मौके पर रद्द कर हो गई। सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को सीरीज नहीं खेलने का फैसला किया था। इस बीच वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक ट्वीट किया और कहा कि मैं कल पाकिस्तान जा रहा हूं, मेरे साथ कौन आ रहा है।
गेल के इस ट्वीट पर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने जवाब दिया। आमिर ने लिखा कि लीजेंड वहां मिलेंगे। हालांकि गेल ने यह ट्वीट सिर्फ पाकिस्तान के समर्थन में किया है। उनके वहां जाने की कोई पुष्टि नहीं है। वहीं पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लेडिएटर्स के मालिक नदीम ओमार का कहना है कि दुनिया को मजबूत संदेश देने के लिए कि पाकिस्तान सुरक्षित है, इसके लिए क्वेटा ग्लेडिएटर्स पाकिस्तान में एग्जीबिशन मैच खेलने के लिए तैयार है।
I’m going to Pakistan tomorrow, who coming with me? 😉🙌🏿
— Chris Gayle (@henrygayle) September 18, 2021
उन्होंने यह भी कहा कि क्वेटा ग्लेडिएटर्स उपलब्ध विदेशी खिलाड़ियों को भी लाने की कोशिश करेगा और उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान बोर्ड और बाकी की फ्रेंचाइजी भी कुछ ऐसा ही सोच रही होगी।