टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली अब आईपीएल में अपनी टीम आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं। विराट ने भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ते हुए वर्कलोड को बड़ा कारण बताया था। अब उनके कोच कहना है कि कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भी कप्तानी छोड़ सकते हैं। दरअस कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का कहना है कि विराट आगे आरसीबी की भी कप्तानी छोड़ देंगे।
राजकुमार ने कहा, 'जहां तक आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत पाने की बात है तो मुझे नहीं लगता है कि ये इतना बड़ा टैग है, आप उनके रिकॉर्ड को देखें। सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं और मैं हर फॉर्मेट की बात कर रहा हूं। ऐसे में आप किसी कप्तान को आईसीसी ट्रॉफी के आधार पर अच्छा या बुरा नहीं बता सकते। कोहली का रिकॉर्ड बताता है कि उन्होंने कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर देश के लिए क्या किया है।' राजकुमार ने ये बातें एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कही।
राजकुमार शर्मा ने कहा कि कोहली एक समय के बाद आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, 'जहां तक आईपीएल की बात है तो, मुझे लगता है कि आरसीबी की कप्तानी भी एक वक्त पर छोड़ देंगे और फ्रेंचाइजी के लिए एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। यह उनके लिए बेहतर होगा और विराट टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा फोकस होकर खेल पाएंगे।
बता दें कि कोहली ने 45 टी20आई मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है। इसमें से 27 में जीत मिली है। कोहली की कोशिश होगी कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीते और जाते-जाते आईसीसी की ट्रॉफी उनकी झोली में आए।